13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unique Park in Lucknow: लखनऊ का अनोखा पार्क, 32 साल पहले अटल जी ने किया था लोकार्पण

Unique Park in Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक अनोखा पार्क जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को देखते हुए उसे सजाया और संवारा गया. सन 1991 में अटल बिहारी वाजपेई ने इस पार्क का लोकार्पण किया था. जो आज लखनऊ शहर का अनोखा पार्क है.

Unique Park in Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक अनोखा पार्क जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को देखते हुए उसे सजाया और संवारा गया. सन 1991 में अटल बिहारी वाजपेई ने इस पार्क का लोकार्पण किया था. जो आज लखनऊ शहर का अनोखा पार्क है. ये पार्क अटल जी की याद में वीके पाण्डेय के नेतृत्व में लोगों ने मिलकर सजाया और संवारा है. गोमतीनगर के विनय खंड एक में पंचवटी पार्क है. इस पार्क में वनों में पाई जाने वाली वो सभी प्रकार की औषधियां हैं जो विभिन्न बीमारियों में जीवन रक्षक का काम करती हैं. इस पार्क का लाभ उसके आसपास रहने वाले 200 परिवारों के लोग उठा रहे हैं. यह पार्क क्षेत्र के वातावरण में सुधार के साथ यहां के लोगों को स्वस्थ भी रखने में कारगर सिद्ध हो रहा है. इस पार्क ने पंचवटी वन जैसे गुण ले लिये हैं. यहां धनवंतरि वाटिका , तुलसी की चार किस्में , अश्वगंधा , सर्पगंधा , घृतकुमारी , पत्थरचट्टा , पलास , शमी , सफेद मदार , पीपल आदि के पौधे पेड़ बन चुके हैं. बड़े से लेकर छोटे नीबू के पौधे यहां देखने को मिलेंगे. पेड़ों में मनी प्लांट की बेल इनती बड़ी हो चुकी है कि उसके इतने बड़े पत्ते कहीं देखने को नहीं मिलेंगे. दुर्लभ कल्पवृक्ष, कपूर, बदाम, सेब, के पेड़ मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें