Loading election data...

Lucknow University: स्नातक में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब 22 जून तक करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत जारी स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर सकेंगे. अगर अभी तक आप आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो 22 जून से पहले करें.

By Sandeep kumar | June 16, 2023 11:21 AM

Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय में केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralised Admission System) के तहत जारी स्नातक (UG) एवं स्नातक प्रोफेशनल प्रोग्राम (UG Professional) में आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह तिथि 15 जून थी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पेज में यूजी और पीजी से प्रवेश सम्बन्धित जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

एडमिशन फॉर्म अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी भर सकते हैं. गौरतलब है कि एलयू या सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

फार्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • एडमिशन फॉर्म भरने के पहले सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय का पंजीकरण नंबर (LURN) लेना अनिवार्य है.

  • एलयूआरएन पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी एडमिशन पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें, क्योंकि ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म में एलयूआरएन पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है.

  • फार्म भरने से पहले एडमिशन ब्रोशर में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

  • अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.

  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी 50 KB के अंदर हो.

  • यदि किसी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.

  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फॉर्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें.

  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version