लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले यूजीईटी एग्जाम (Lucknow University UGET Exam 2023) के लिए एडमिट कार्ड आज, 7 जुलाई को जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स को लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (Lucknow University Entrance Exam) 2023 में शामिल होना है, वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in से एडमिट कार्ड (Lucknow University UGET Admit Card 2023) डाउनलोड कर सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
वे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 10 जुलाई से शुरू होगा और15 जुलाई 2023 के समाप्त हो जाएगा.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
यूनिवर्सटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से 4.00 बजे तक की. परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है इसलिए कैंडिडेट्स इन्हें जल्दी ही डाउनलोड कर लें.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
-
यहां होमपेज पर Admission पेज को क्लिक करें, एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
-
ऐसा करने पर कैंडिडेट्स को एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
-
इस पेज पर अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें.
-
इतना करते ही लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजीईटी एडमिट कार्ड 2023 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-
यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और सारे डिटेल्स चेक कर लें.
-
चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.