लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए B.Ed प्रवेश के आंकड़े, 22 अक्टूबर तक खाली सीटों पर नामांकन
बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 की काउंसिलिंग की कुल सीटों पर 1,64,188 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद भी 1,19,284 सीटें अभी भी खाली हैं. खाली सीटों पर 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में एडमिशन का अंतिम मौका दिया जाएगा.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 की काउंसिलिंग की पहली प्रक्रिया 16 अक्टूबर को पूरी कर ली गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के दौरान 2.51 लाख सीटों पर महज 1.64 लाख अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा कुल पंजीकृत छात्रों में से 1,31,841 अभ्यर्थियों को बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हुईं. फिलहाल,1,19,284 सीटें अभी भी खाली हैं. हालांकि, जिन छात्रों को सीटें आवंटित नहीं हुई हैं. उन्हें 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में एडमिशन का मौका दिया जाएगा.
Also Read: UP News: लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़े डेंगू के मरीज, गंदगी के अंबार में चल रहा इलाज, ग्राउंड रिपोर्ट
22 अक्टूबर से पूल काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्याल में चार अलग-अलग राउंड में हुई काउंसिलिंग में छात्रों को एडमिशन का अवसर दिया गया था. विश्वविद्यालय ने बीएड एडमिशन के लिए काउसिलिंग का शुरुआत 17 सितंबर से की थी. कुल खाली सीटों को लेकर बीएड प्रवेश की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी का कहना है कि खीली सीटों पर प्रवेश के लिए 22 अक्टूबर से पूल काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इसके अलावा 27 अक्टूबर को पूल काउंसिलिंग के आवंटन के रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
Also Read: 20-21 को ‘रामायण कॉन्क्लेव’, श्रीराम के जीवन-दर्शन की मिलेगी जानकारी, इन कलाकारों को मिली जिम्मेदारी
1,19,284 सीटों पर होगी काउंसिलिंग
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में 5,91,305 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 5,33,457 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुए. रिजल्ट के मुताबिक, 5,32,207 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए योग्य पाया गया.
22 अक्टूबर से काउंसिलिंग
पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद भी 1,19,284 सीटें अब तक खाली हैं. जोकि 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में भरी जाने की उम्मीद है.