24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ यूनिवर्सिटी की तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं एक जनवरी से, देखें पूरा शेड्यूल

लखनऊ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा एक जनवरी से शुरू होंगी. परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होने जा रही हैं. मंगलवार को एमसीए, बीटेक, बीसीए और विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया. करीब 18 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, एलएलबी समेत कई विषयों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी.

लखनऊ यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना के मुताबिक, एक जनवरी से 13 जनवरी तक बीटेक तीसरे सेमेस्टर, तीन से 13 जनवरी तक बीटेक पांचवें सेमेस्टर और तीन जनवरी से 12 जनवरी तक बीटेक सांतवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी.

Also Read: किस्सा नेताजी का: उत्तर प्रदेश में एक सीएम ऐसा भी, जिनका घर ढूंढने में लखनऊ पुलिस को दो घंटे लगे

परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, एमसीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जनवरी से 12 जनवरी तक होंगी. यह परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से सायं 5 बजे तक होगी. बीसीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी दो पालियों में एक जनवरी से 12 जनवरी तक होंगी.

Also Read: UP Board Model Paper 2022: यूपी बोर्ड 10th-12th परीक्षा से पहले करें पूरी तैयारी, ऐसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर

परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाओं के लिए लखनऊ में नोडल परीक्षा केंद्र दो से तीन दिनों में बना लिए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाकर अब 13 दिसंबर कर दी गई है.

बता दें, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रहीं थीं. 24 अक्टूबर से ऑफलाइन परीक्षाओं का संचालन शुरू हुआ. उसी दौरान यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी थी. अब 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना है कि परीक्षा में जितने पाठ्यक्रम से प्रश्न आने हैं, उतना कोर्स पूरा कर लिया गया है जबकि कई छात्रों का कहना है कि कोर्स पूरा नहीं किया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें