14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुरू की ग्रेजुएशन में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, जाने कैसे करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने मंथन हाल में शैक्षिक सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया.

Lucknow. लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने मंथन हाल में शैक्षिक सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया. कुलपति ने बताया कि इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन पेज में यूजी एडमिशन पर जाकर प्रवेश से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अपना एडमिशन फॉर्म मोबाइल में एलयू का एप डाउनलोड करने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर पर पंजीकरण अनिवार्य

केंद्रीयकृत प्रवेश फॉर्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी एडमिशन पेज पर जाकर अपना एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन संख्या भरना अनिवार्य है. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 तक कॉल कर के मदद ली जा सकती है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर एडमिशन 2023-2024 सेक्शन पर आवदेन कर सकते हैं.

अभ्यर्थी 72 घंटे के पहले दोबारा न जमा करें फीस

प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी फॉर्म भरने के पूर्व एडमिशन बाउचर में दिए सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें। अभ्यर्थी की फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर हो। यदि किसी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए। वहीं एक बार प्रवेश फॉर्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद अभ्यर्थी 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें. आपको बता दें विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन स्तर के कक्षाओं में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के अभ्यर्थी के लिए 800 रूपये तो वहीं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा है.

Also Read: CUET-PG 2023 के लिए आवेदन शुरू, 19 अप्रैल से पहले भरें फॉर्म, जानें किन-किन कॉलेज में ले सकते हैं एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें