Lucknow University Semester Exams 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू होंगी. बीए, बीएसससी, बीकॉम और बीएससी होम साइंस के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
-
बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से 28 अप्रैल तक होंगी.
-
बीएससी की परीक्षा 29 मार्च से 21 अप्रैल तक होंगी.
-
बीकॉम की परीक्षा 30 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी.
-
बीएससी होम साइंस की परीक्षा 29 मार्च से 8 अप्रैल तक होगी.
-
सभी परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक होंगी.
-
स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का Time Table जारी, कम समय में ऐसे करें टॉपर बनने की तैयारी
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक में शामिल हुए छात्र-छात्राओं की यह पहली परीक्षा है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों के एक लाख 25 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10th-12th एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें किस डेट को कौन से सब्जेक्ट का पेपर
लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भले ही ग्रेजुएशन कर रहे प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया हो, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र कैसा होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इससे स्टूडेंट्स असमंजस में हैं. उन्होंने इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक को भी पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इससे छात्र चिंतित हैं.
Posted By: Achyut Kumar