Lucknow Unsafe place: लखनऊ में इन जगहों पर भूलकर भी ना करें नाइट आउट, वरना बुरी तरह फंस जाएंगे

Lucknow Unsafe place: लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए भी फेमस है. आज हम आपको बताएंगे लखनऊ की उन जगहों के बारे में जहां रात में घूमने जाने से बचना चाहिए.

By Shweta Pandey | August 24, 2023 4:51 PM
an image

Lucknow Unsafe place: लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए भी फेमस है. इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव, चंद्रिका देवी मंदिर और गोमती नदी है. खाने की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है, लखनऊ में खाने के लिए कबाब, बिरयानी, छोले भटूरे, चाट, वेज कबाब परांठा, मलाई मक्खन, पूड़ी कचौरी, चिकन शोरमा और शाही टुकड़ा काफी फेमस फूड है. यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जहां रात में घूमने जाने से बचना चाहिए.

चारबाग रेलवे स्टेशन

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को रेड लाइट एरिया कहा जाता है. ऐसे में इस जगह पर रात में लड़कियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ और किडनैप करने की कोशिश होती रहती है. इस लिए यहां जाने से बचना चाहिए.

कुकरैल जंगल

लखनऊ के कुकरैल जंगल को रात के समय में असुरक्षित माना जाता है. यहां दिन में सन्नाटा पसरा रहता है. आए दिन यहां पर लोगों के शव मिलते हैं. यहीं कारण है कि कुकरैज जंगल की ओर रात में जाने से बचना चाहिए.

मॉल एवेन्यू ओवर ब्रिज

लखनऊ के मॉल एवेन्यू ओवर ब्रिज को रात में जाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह ब्रेज रात के समय में बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो जाता है. यहां पर शराब पीकर लोग पड़े रहते हैं. यहां एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं. इसलिए रात के वक्त यहां नहीं जाना चाहिए.

फैजुल्लागंज रोड कुड़िया घाट

फैजुल्लागंज जाने वाली सड़क पर लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा चेन स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाएं होती थी. इस सड़क पर रात के समय बहुत ही कम लोग दिखाई देते हैं. इसलिए यहां जाने से बचना चाहिए.

Also Read: Best Shopping Market In Lucknow: लखनऊ में यहां लगता है सबसे सस्ता और अच्छा मार्केट, देखें लिस्ट

लखनऊ भूतिया जगह

बलरामपुर अस्पताल

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के बारे में आप जानते ही होगें. कभी इसे भुतहा जगह माना जाता है. यह भी सुना गया है कि इस अस्पताल में भूत डॉक्टर बनकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे. इसके बारे में एक कहानी है एक महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन उस समय हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. एक डॉक्टर को बुलाया भी गया. जब डॉक्टर मरीज महिला के पास पहुंचा तो देखकर हैरान रह गया. क्योंकि महिला का ऑपरेशन हो चुका है. उस महिला का ऑपरेशन किसने किया किसी को पता नहीं चल पाया. इतना ही नहीं इस अस्पताल से डरावनी आवाजें भी सुनाई देती थीं. हालांकि अभी सब नार्मल है.

ओइल हाउस

लखनऊ के सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक हैं ओइल हाउस. इसके बारे में सुनने में आया कि जब वाजिद अली शाह पर अंग्रेजों ने हमला किया. तब इसी भवन में एक कुएं में उन्होंने अंग्रेज सैनिकों को मारकर फेंका दिया. जिसके बाद इस हाउस में अंग्रेज सैनिकों की आत्माओं का कब्जा हो गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारी को यह प्लेस रहने के लिए दिया गया. इस दौरान कुएं में मौजूद आत्माओं ने उन अधिकारी के बेटे को मार दिया. इस घटना के बाद से कुएं को बंद करा दिया गया.

सिकंदर बाग

लखनऊ का सिकंदर बाग सबसे भूतिया जगह माना जाता है. कहते हैं कि देर रात यहांअजीबो गरीब चीज देखने को मिल जाती है. क्योंकि अंग्रेजों ने कई भारतीय सैनिकों को यहां मार दिया था. जिनकी आत्माएं आज भी भटकती हैं.

Exit mobile version