18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lulu Mall Controversy: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक गिरफ्तार

Lucknow Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल की हालिया घटनाओं पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी कड़ी नाराजगी जताई है. सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है. उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए.

Lucknow Lulu Mall Controversy: राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा चार अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है. लखनऊ साउथ के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि लुलु मॉल की हालिया घटनाओं पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी कड़ी नाराजगी जताई है. सोमवार को पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों संग विडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है. उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए. सीएम ने कहा था कि अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम गंभीरता से लेने और सख्ती से निपटे के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Lulu Mall: लुलु मॉल विवाद को लेकर CM योगी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश, अब नहीं बख्शे जाएंगे शरारती तत्व

बता दें कि मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था. कुछ हिन्दूवादी संगठन ने मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था. हांलाकि पुलिस ने उन्हें मॉल में ऐसा करने नहीं दिया और सही समय पर हिरासत में ले लिया था. हिंदू महासभा ने कहा था कि सैकड़ों कार्यकर्ता उसी जगह पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे, जहां नमाज अदा की गई थी. वहीं इस विवाद के बाद मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में इस बात का नोटिस लगा दिया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें