Loading election data...

अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की गोली मार कर हत्या, मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गयी हाई लेवल बैठक

अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर पहुंचे थे. गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2023 12:18 AM

लखनऊ. माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अतीक और अशरफ की हत्या उस वक्त की गयी जब मेडिकल के लिए पुलिस ले गयी थी. अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है. अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर पहुंचे थे. गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवर बैठक बुलाई गयी है. CM योगी, DGP, DG के साथ बैठक कर रहें हैं. प्रदेश में हाईअलर्ट है. गृह विभाग से लेकर सभी बड़े अफ़सर अलर्ट पर हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.

प्रयागराज में धारा 144 लगाई गई

प्रयागराज में धारा 144 लगाई गई है. घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. घटना स्थल पर आरएएफ को भी बुलाया गया है. हत्या वाली जगह फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी है. फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. वहीं STF की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है. STF की टीम तीनों हमलावरों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिला पुलिस को निर्देश दिया गया है. प्रयागराज की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर है. सभी जिले के अधिकारी हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे है.

Also Read: Atiq Ahmed Live: प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज रवाना, यूपी में हाई अलर्ट
सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी

सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी है. DGP आरके विश्वकर्मा, स्पेशल DG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं अन्य अफसर मौजूद है. यूपी डीजीपी को तलब किया गया. संजय प्रसाद भी 5 कालिदास मार्ग पर मौजूद है. गृह विभाग से लेकर सभी बड़े अफसर अलर्ट पर हैं. यूपी के डीजीपी ने निर्देश दिया है कि प्रयागराज पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान नहीं देगा.

Next Article

Exit mobile version