15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी ने मांगा केला और लजीज आम, आयकर विभाग ने दूसरे ही दिन जब्त कर ली सवा करोड़ की प्रापर्टी

गैंगस्टर से राजनेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर कानून ने एक और चोट कर दी है. अवैध कमाई से अपने करीबी के नाम पर गाजीपुर में अर्जित की गयी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.

लखनऊ. गैंगस्टर से राजनेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर कानून ने एक और चोट कर दी है. अवैध कमाई से अपने करीबी के नाम पर गाजीपुर में अर्जित की गयी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. आयकर विभाग की टीम ने क्षेत्र में यह मुनादी भी करा दी है कि माफिया की संपत्ति अब ‘सरकार’ की हो गयी है. उसके खिलाफ कानून का डंडा अभी चलता रहेगा. यह इत्तेफाक ही है कि, मुख्तार अंसारी पर यह कार्रवाई बाहुबली के उस मांग के एक दिन बाद हुई है जिसमें उसने बाराबंकी कोर्ट से अनुरोध किया था कि उसे केला और लखनऊ के आम खाने को उपलब्ध करा दिए जाएं.

गाजीपुर में 0.117 और 0.254 हेक्टेयर की दो प्रापर्टी कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर में सवा करोड़ से अधिक की अपने करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर कपूरपुर में अर्जित की थी. अभिषेक सहाय के नेतृत्व वाली आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ से गाजीपुर पहुंचकर 0.117 हेक्टेयर और 0.254 हेक्टेयर की दो प्रापर्टी को कुर्क किया. थाना जंगीपुर और शहर कोतवाली पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी भी आयकर अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. नोटिस आदि चस्पा करने की कार्यवाही राजस्व अधिकारियों ने की. माफिया की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया में अभी तक 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. करीब 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति को चिह्नित किया गया है.

केला और लखनऊ के लजीज आम जेल में भिजवाने का अनुरोध

बांदा की जेल में बंद माफिया अंसारी की बुधवार को बाराबंकी के एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट तथा एंबुलेंस मामले में आनलाइन (वर्चुअल) पेशी हुई थी. मुख्तार अंसारी ने जज के आगे हाथ जोड़ते हुए शिकायत की कि जेल में खाने को फल नहीं मिलते हैं. उसे केला और लखनऊ के आम खाने को उपलब्ध करा दिए जाएं. एसीजेएम 19 की अदालत में अब 16 मई को पेशी है. वहीं एम्बुलेंस मामले में 23 मई की डेट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें