माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू पंजाब में गिरफ्तार, UP पुलिस को थी कई मामलों में तलाश, एक लाख का है इनामी
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने रात में ट्वीट कर यह जानकारी दी.
Lucknow : यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार देर शाम तक लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उसकी गिरफ्तारी से इंकार करती रही. हालांकि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के रात में ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके बाद बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है. डीजीपी ने लिखा- यह कार्रवाई पंजाब में अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति के तहत जारी अभियान का हिस्सा है.
In a major breakthrough, #AGTF arrested
Harwinder S@ Jugnu Walia, a close aide of Mukhtar Ansari. He was linked in a number of criminal cases incl. murder, attempt to murder, extortion etc.
He is a wanted criminal & UP Police had kept a reward of Rs. 1 lakh on his arrest (1/2) pic.twitter.com/UGC9XKRNV2— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 6, 2023
जुगनू वालिया पर हत्या, हत्या का प्रयास और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. जुगनू की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने भी उस एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. उसका नाम आलमबाग के चंदरनगर में 27 अक्टूबर 2021 को चिकचिक रेटोरेंट मालिक जसविन्दर सिंह उर्फ रोमी की हत्या में नाम सामने आया था. जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के मामले में फरार जुगनू वालिया की 16 मार्च 2022 को उसके घर की कुर्की की गई थी. इस दौरान जुगनू वालिया के घर से 2.25 करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त किया गया था. वहीं 10 जनवरी 2019 को मानकनगर में कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत की हत्या में भी उसका नाम आया था. जिसके बाद पुलिस ने अगस्त 2020 में जुगनू की पांच लग्जरी गाड़ियां जब्त की थी.
माफिया मुख्तार अंसारी का यूपी से पंजाब तक का देखता है काममाफिया मुख्तार अंसारी का जुगनू वालिया बेहद करीबी है. वह मुख्तार के इशारे पर हत्या से लेकर गिरोह के लोगों के रुकने और उनकी जमानत तक की व्यवस्था कराता था. वह मुख्तार के लिए रंगादारी से लेकर हत्या तक का यूपी से पंजाब तक का काम देखता है. डीजीपी ने ट्वीट में लिखा- जुगनू के कब्जे से एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, विदेशी करेंसी और एक कार बरामद की है. पंजाब पुलिस ने जुगनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे जांच शुरु कर दी है.