Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार पर महासंयोग, शिव भक्ति में डूबे भक्त, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

Sawan Second Somvar 2023: सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्ति में डूबे भक्त. शहर के मंदिरों में सुबह से ही कांवड़ियों,और श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए लंबी लंबी लाईने लगी हुई हैं. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. इसके साथ ही शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 3:51 PM

Sawan Second Somvar 2023: सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्ति में डूबे भक्त. शहर के मंदिरों में सुबह से ही कांवड़ियों,और श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए लंबी लंबी लाईने लगी हुई हैं. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. इसके साथ ही शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे. हालांकि,दूसरे सोमवार को भी कांवड़ियों की भीड़ कम बताई जा रही है. पुलिस की तरफ से कांवड़ियों, और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी गई. कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर जगह जगह पुलिस लगी हैं. शिव मंदिरों को रविवार शाम से ही सजा दिया गया था. शहर के शिव मंदिरों में बदायूं के कछला घाट, और उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़िए जल लेकर पहुंच रहे हैं. शहर में आने वाले कांवड़ियों का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. शिवालय पहुंची कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी. मंदिरों में भक्तों ने भगवान के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं के लिए सोमवार सुबह से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे. मंदिरों में बांस बल्लियां लगाकर महिला,और पुरुषों के लिए अलग पंक्तिबद्ध तरीके से पूजन अभिषेक, और दर्शन की व्यवस्था की गई. हालांकि, रविवार रात से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवभक्तों के जत्थों का आना शुरू हो गया था.

Next Article

Exit mobile version