हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत कल्याण दास ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सीएम बनने का दिया आशीर्वाद

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत कल्याण दास ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश को सीएम बनने का आशीर्वाद दिया.

By Achyut Kumar | January 24, 2022 3:27 PM

UP Election 2022: अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत कल्याण दास ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंदिर का भोग प्रसाद, रामनामा और गदा भेंटकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

अखिलेश यादव को सीएम बनने का दिया आशीर्वाद

हनुमानगढ़ी के महंत कल्याण दास ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में जीत दर्ज करने और मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. दोनों के बीच प्रदेश और देश में अमन चैन व खुशहाली को लेकर कई मुददों पर घंटों बातचीत हुई.

Also Read: UP Chunav: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- 22 लाख युवाओं को देंगे IT सेक्टर में नौकरी, बांटेंगे लैपटॉप
अखिलेश यादव ने संतों को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार बनने पर संतों को हर संभव मदद व सहयोग करने का भरोसा दिया. महंत कल्याणदास हनुमानगढ़ी गद्दीनशीन के अगले उत्तराधिकारी हैं. इस मौके पर सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी रहे मौजूद.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव करहल से ही चुनावी मैदान में क्यों उतर रहे हैं, क्या मुलायम ने दी सलाह ?
सात चरणों में होगा यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभआ चुनाव 2022 सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का तीन मार्च, सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

सपा-बीजेपी में सत्ता पाने की लड़ाई

बता दें, सूबे में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा, केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के कोशिश लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने की है तो वहीं सपा भी बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि जनता किसका राजतिलक करती है.

Also Read: ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version