25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महराजगंज में भाजपा नेता मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, कोतवाल समेत 14 लाइन हाजिर, 5 निलंबित

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित कर दिया. इसके बाद बीते दिनों मृतक की बड़ी बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़, एससी-एसटी व पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भाजपा के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राही मासूम रजा के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रकरण में सदर कोतवाल रवि राय समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है. वहीं चौकी चार्ज प्रवीण सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है.

28 अगस्त को हुई थी वारदात

प्रकरण के मुताबिक संतकबीर नगर जनपद के मेंहदावल थाना क्षेत्र निवासी दुकानदार अपनी चार बेटियों और आठ वर्षीय बेटे के साथ स्थानीय नेता मासूम रजा राही के घर में किराये पर रहता था. वह फुटपाथ पर चाट पकौड़ा की दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. दुकानदार की बड़ी बेटी के साथ बीते 28 अगस्त को भाजपा नेता ने दुष्कर्म किया. वहीं छोटी बेटी के साथ भी लगातार छेड़खानी कर रहा था. पीड़ित व्यापारी ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो आरोपित ने उससे मारपीट की.

पीड़ित लड़की के पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जब पीड़ित नगर चौकी पर पहुंचा तो आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की बजाए पुलिस उस पर सुलह-समझौता का दबाव बनाने लगी. इसके बाद दोनों पक्षों को शांतिभंग में पाबंद कर दिया. पुलिस से इंसाफ नहीं मिलने पर पीड़ित का परिवार बेहद डर गया. इस बीच शाम को अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में पीड़ित पिता की तबीयत बिगड़ गई. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल और वहां से शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 31 अगस्त को उसकी मौत हो गई.

Also Read: World Suicide Prevention Day 2023: युवाओं में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति, इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज
मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने पर चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित कर दिया. इसके बाद बीते दिनों मृतक की बड़ी बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़, एससी-एसटी व पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

आरोप है कि इस दौरान पुलिस पूरी तरह से भाजपा नेता के प्रभाव में आकर मामले को दबाने में लगी रही. पांच सितंबर को ही आनन-फानन में बड़ी बेटी का 161 का बयान भाजपा नेता के पक्ष में दबाव बनाकर कराया गया. छह सितंबर को न्यायालय में भी पीड़िता ने आरोपित के पक्ष में ही बयान दिया. उसने कहा कि दुष्कर्म और पिता की हत्या का आरोप बेबुनियाद है. पिता की मौत के बाद वह सदमे में भी थी. किसी ने धोखे से सादे पेपर पर दस्तक कर लिया और मनगढ़ंत और झूठा आरोप पेपर पर लिखकर पुलिस को दे दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने थाने में पूछताछ के बाद आरोपी नेता को छोड़ा

इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठाए गए भाजपा नेता को छोड़ दिया. तभी से आरोपित घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए वाराणसी, मुंबई व प्रयागराज में पुलिस टीम भेजी गई है. आरोपित नेता के घर किराये के मकान में रहकर उसकी मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को भी थाने पर बैठाकर पूछताछ की जा रही है.

इन्हें किया गया निलंबित

इसके साथ ही इस प्रकरण में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने नगर चौकी इंचार्ज प्रवीन कुमार सिंह, आरक्षी आबिद अली, अखिलेश यादव, अखिलेश चौधरी और प्रियंका यादव को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.

इन्हें किया लाइन हाजिर

सदर कोतवाल रवि कुमार राय, मुख्य आरक्षी विश्वनाथ यादव, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, आरक्षी मनीष कुमार गौड़, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव और धनंजय यादव को लाइन हाजिर किया गया है. प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है.

भाजपा जिला संयोजक ने नेतृत्व को भेजी जानकारी

भाजपा जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा के खिलाफ कोतवाली में गंभीर आरोप में केस दर्ज होने की जानकारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेज दी गई है. जैसा निर्देश मिलेगा, अनुपालन कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें