23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महराजगंज : खेत में काम कर रही महिला को जबड़े में दबाकर खींच ले गया तेंदुआ, मौत

मृतका की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित सेमरहवा गांव निवासी शारदा राजभर (45) के रूप में की गई है. वन क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही काफी रहती है. उत्तरी चौक वन क्षेत्र के रेंजर आर.पी.सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए ने महिला को मार डाला.

महराजगंज (एजेंसी) : महराजगंज जिले के उत्तरी चौक वन रेंज के सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य में रविवार को एक तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित सेमरहवा गांव निवासी शारदा राजभर (45) के रूप में की गई है. वन क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही काफी रहती है. उत्तरी चौक वन क्षेत्र के रेंजर आर.पी.सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए ने महिला को मार डाला.

Also Read: Ghosi Bypoll Result : 327 मतदान केंद्र पर हारी भाजपा, मुस्लिम क्षेत्र में बूथ प्रबंधन फेल, 10 से कम वोट
तेंदुए ने हमला कर महिला की गर्दन दबोच ली

वन अधिकारी ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों को देखते हुए सतर्क रहने का भी आग्रह किया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव के पास जंगल के किनारे खेतों में काम करने गई एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली. उन्होंने बताया कि महिला के परिवार के सदस्य ने मदद के लिए शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ पड़ोसियों की मदद से तेंदुए को भगाया गया. हालांकि, महिला की मौके पर ही मौत हो गई.अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें