महाराजगंज में निर्माणाधीन छत गिरी, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल
एक निर्माणाधीन मैरिज हाल की छत की ढलाई चल रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर डीएम महाराजगंज भी पहुंच गये थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज में एक निर्माणाधीन छत गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. लगभग 10 मजदूर मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने 10 मजदूरों को बाहर निकाला है. अभी कई और मलबे में दबे होने की संभावना बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मैरिज हाल की छत की ढलाई चल रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर डीएम महाराजगंज भी पहुंच गये थे. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मैरिज हाल के मालिक और कंस्ट्रक्शन करा रहे ठेकेदार को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा कोल्हुई के रुद्रपुर में यह दुर्घटना हुई है. अचानक निर्माणाधीन छत ढह जाने से वहां चीख पुकार मच गयी. मौके पर स्थानीय लोग सबसे पहले पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. गैस कटर से शटरिंग की सरिया को काटकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. देर रात तक 10 मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली थी. इसमें से यश (30), रमाशंकर भारती (30) और नीरज (25) की मौत की सूचना मिली है.
महाराजगंज डीएम अनुनय झा के अनुसार पूरे मामले की जानकारी शासन को दे दी गयी है. बचाव कार्य भी जारी है. एसडीआरएफ अन्य मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. हादसे के शिकार मजदूरों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी. गंभीर रूप से घायल संतोष पासवान, सूर्यमन, शिवनाथ, रवींद्र, सोहन, अजय गिरि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और पीड़ितों की मदद के निर्देश दिये हैं. मौके पर सोमेंद्र मीना भी पहुंच गये थे.
Also Read: UP News: STF ने NET परीक्षा में नकल कराने वाले PAC जवान समेत 3 को दबोचा, ऐसे सॉल्व करते थे पेपर