21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रामलला के किए दर्शन, बोले- भगवान राम के आशीर्वाद से मिला धनुष-तीर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा, ‘यह एक राजनीतिक दौरा नहीं है. मैं अयोध्या का दौरा करता रहता हूं. लेकिन, यह पहली बार है जब मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में आया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के सभी नेता भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहते थे.

Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और पूरी कैबिनेट है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और पूरी कैबिनेट है. सभी ने रामलला के दर्शन पूजन और आरती की. इसके बाद सीएम शिंदे हनुमानगढ़ी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे और लाखों करोड़ों राम भक्तों का सपना था कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करके ये सपना सच कर दिखाया है.

लखनऊ से लेकर अयोध्या तक पूरा माहौल भगवमय

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लखनऊ से लेकर अयोध्या तक पूरा माहौल भगवमय और रामयम नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि इस बार हम प्रभु रामचंद्र जी का धनुष बाण लेकर यहां आए हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी के आशीर्वाद से रामलला के दर्शन का ये पहला मौका है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वालों को झूठा किया साबित

उन्होंने कहा कि एक समय लोगों को लगता था राम मंदिर कैसे बनेगा, कुछ लोग कहते थे कि पहले मंदिर-फिर सरकार. वहीं कुछ लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको झूठा साबित कर दिया. राम मंदिर भी बन रहा है, तारीख भी बता दी गई है और जो पूछ रहे थे उनको घर का रास्ता भी दिखा दिया है.

राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा सा योगदान

सीएम शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राम मंदिर निर्माण के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह रामसेतु बनने के दौरान एक गिलहरी ने भी अपना योगदान दिया था. उसी तरह महाराष्ट्र भी इस भव्य काम में अपना योगदान देगा. राम मंदिर के लिए जितनी भी सागौन की लकड़ी लगेगी, वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर से दी जाएगी. यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा सा योगदान दिखाई पड़ रहा है.मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी सरकार में ना तो साधु कांड होगा और ना ही गरीबों के साथ अन्याय होगा. हम साधु संतों और उनके सम्मान की रक्षा करेंगे.

भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ

अयोध्या रवाना होने से पहले सीएम शिंदे ने राजधानी लखनऊ में शिवसेना का चुनाव निशान मिलने पर कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ है और इसलिए हमें धनुष और तीर का प्रतीक मिला है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं भगवान राम से आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहा हूं.” मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं. सभी कारसेवाओं में मैं उपस्थित रहा हूं.

पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन को आए हैं सीएम शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचे. वह अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन को आए हैं. सीएम शिंदे और उनकी कैबिनेट पूरे दिन अयोध्या में रहेगी. शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को प्रदेश सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इसके बाद सीएम शिंदे ने जल शक्ति मंत्री के आवास पर पहुंच कर रात का भोजन साथ में किया.

राजनीतिक दौरा नहीं, मुख्यमंत्री के रूप में पहली यात्रा

शिंदे ने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा, ‘यह एक राजनीतिक दौरा नहीं है. मैं अयोध्या का दौरा करता रहता हूं. लेकिन, यह पहली बार है जब मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में आया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के सभी नेता भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहते थे. मैं योगी जी और उनके मंत्रियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. जो हमारा स्वागत करने के लिए यहां थे.’ शिंदे के स्वागत के लिए शिवसेना ने अयोध्या में उनकी तस्वीर वाले बड़े बैनर लगाए हैं.

Also Read: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे लखनऊ, आज करेंगे रामलला के दर्शन, जाएंगे अयोध्या
आस्था और विश्वास ने यात्रा के लिए किया प्रेरित

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आस्था और विश्वास के आह्वान ने हमें इस यात्रा के लिए प्रेरित किया. हम आरती करेंगे. मुझे अभी भी याद है कि धर्मवीर आनंद ढिगाना ने एक कारसेवक को चांदी की ईंट लेकर अयोध्या भेजा था. इसलिए, रामलला के साथ हमारे पुराने संबंध हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेता धनुष-बाण का चुनाव चिह्न पाने के बाद अयोध्या जाना चाहते थे.

संजय राउत बोले- भाजपा हमारे साथ नहीं आई, अब गद्दारों की उंगली पकड़ी रही

उधर उद्धव ठाकरे गुट ने सीएम शिंदे और उनकी कैबिनेट के लखनऊ पहुंचने पर भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत सत्कार करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राज्य सभा सांसद संजय राउत ने मुंबई में अपने बयान में कहा कि वह स्वयं भी कई बार अयोध्या जा चुके हैं. लेकिन, भाजपा हमारे साथ तो नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रभू श्री राम का आशीर्वाद नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें