महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे लखनऊ, आज करेंगे रामलला के दर्शन, जाएंगे अयोध्या
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज रामलला के दर्शन के लिये अयोध्या जाएंगे. उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री भी हैं. वह लगभग नौ घंटे अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान संतो के सम्मान के साथ ही सरयू आरती में भी शामिल होंगे.
लखनऊ: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंच गये. वह रविवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री भी यूपी आये हैं. लखनऊ पहुंचने पर अमौसी एयरपोर्ट पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यूपी सरकार की ओर से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम एकनाथ शिंदे का स्वागत किया.
आज जाएंगे अयोध्या
सीएम एकनाथ शिंदे ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर रात्रि भोजन किया. इसके बाद वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिये गये. रविवार सुबह वह अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे. वहां वह रामलला, हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे. श्रीराम मंदिर निर्माण देखेंगे. इसके बाद लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का सम्मान करेंगे. वह सरयू आरती में भी शामिल होंगे.
शिव सैनिकों ने की है भव्य स्वागत की तैयारी
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अयोध्या दर्शन के दौरान शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके भत्य स्वागत की तैयारी की है. लखनऊ में भी शिव सैनिकों ने जगह-जगह स्वागत के बोर्ड लगाये हैं. पूर्व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आये थे.
लखनऊ पहुंचने पर किये कई ट्वीट
लखनऊ पहुंचने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कई ट्वीट भी किये हैं. उन्होंने लिखा है कि ‘जय श्रीराम, हिंदुहृदयसम्राट स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरेंचा विजय असो, शिवसेना जिंदाबाद, असे नारे देत आज लखनऊ विमानतळावर माझे आणि माझ्या सर्व सहकाऱ्यांचे मोठ्या जल्लोषात स्वागत करण्यात आले.’
जय श्रीराम, हिंदुहृदयसम्राट स्वर्गीय बाळासाहेब ठाकरेंचा विजय असो, शिवसेना जिंदाबाद, असे नारे देत आज लखनऊ विमानतळावर माझे आणि माझ्या सर्व सहकाऱ्यांचे मोठ्या जल्लोषात स्वागत करण्यात आले. #JayShreeram #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh pic.twitter.com/PK24e6ak7C
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) April 8, 2023