13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव जीतीं, बीजेपी के जयवीर सिंह हराया

Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024 मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. नेताजी मुलायम सिंह यादव ने चार बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. डिंपल यादव ने मैनपुरी जीतकर नेता जी को श्रद्धांजलि दी है.

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट जीत ली है. उन्होंने बीजेपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को 221639 वोट से हराया. डिंपल को कुल 598526 वोट मिले. जबकि जयवीर सिंह को 376887 वोट मिले है. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024) भारत की राजनीति में अहम स्थान रखती है. इस लोकसभा का पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में प्रतिनिधित्व किया है. 2019 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने ये सीट बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 94 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीती थी. उनकी मृत्यु के बाद उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट जीती थी. 2024 में भी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं. बीजेपी से मंत्री जयवीर सिंह और बीएसपी से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है.

समाजवादियों का गढ़ रहा है मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024) पर 1957 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के बंशीधर धंगार ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1962 में कांग्रेस के बादशाह गुप्ता, 1967 में कांग्रेस, 1971 में कांग्रेस से महाराज सिंह, 1977 में भारतीय लोकदल के रघुनाथ सिंह वर्मा, 1980 में फिर से रघुनाथ सिंह वर्मा ने जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर जीत हासिल की थी. 1984 में कांग्रेस के बलराम सिंह यादव, 1989 में जनता दल के उदय प्रताप सिंह, 1991 में झारखंड पार्टी से उदय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी.

नेताजी की पहचान बनी मैनपुरी
1996 में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Election Result 2024) पर मुलायम सिंह यादव पहली बार चुनाव लड़े और उन्होंने बीजेपी के उपदेश सिंह चौहान को 51 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. 1998 में यहां समाजवादी पार्टी के बलराम सिंह यादव, 1999 में फिर से समाजवादी पार्टी के बलराम सिंह यादव ने जीत हासिल की. 2004 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मैनपुरी वापस लौटे और बीएसपी के अशोक शाक्य को 3.37 लाख से अधिक वोट से हराकर चुनाव जीता. 2004 में बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही थी. 2009 में मुलायम सिंह ने यहां जीत हासिल की. इसके बाद 2014 में मोदी लहर के बावजूद मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव ने मैनपुरी का प्रतिनिधित्व किया. 2019 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चौथी बार चुनाव लड़े और जीत हासिल की. मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद 2022 में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने 2.88 लाख से अधिक वोट से मैनपुरी से जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें