22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad News: मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी करने के मामले में 14 अधिकारी निलंबित

मुरादाबाद में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. टैक्स चोरी के मामले में 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. इसमें एडिशनल कमिश्नर भी शामिल हैं.

Moradabad News: मुरादाबाद जोन में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई. एक साथ 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. इसमें एडिशनल कमिश्नर भी शामिल हैं. इन पर कम टैक्स जमा करने का आरोप है, जिससे सरकार को करीब 26 लाख रुपये की राजस्व हानि हुई थी.

मुरादाबाद की सचल दल इकाईयों द्वारा वाहन संख्या UP23T5177 और UP23AT1745 को क्रमश: 26 जुलाई 2021 और 27 जुलाई 2021 को जांच के लिए हिरासत में लिया गया. दोनों मामलों में सचल दल के अधिकारियों द्वारा अनियमित रूप से कार्य करते हुए टैक्स की चोरी को प्रोत्साहित किया गया.

Also Read: UP News: किसानों के बाद शहरी बिजली उपभोक्ता को राहत का ऐलान, मीटर्ड कनेक्शन सहित फिक्स चार्ज में छूट

दोनों मामले में कम टैक्स जमा कराया गया, जिससे सरकार को 10 लाख 97 हजार 705 रुपये और 15 लाख 37 हजार 121 रुपये की राजस्व हानि हुई. इसके बाद अनियमित कार्यप्रणाली के माध्यम से पुन: संशोधित आदेश पारित करते हुए कर एवं अर्थदंड जमाया कराया गया.

Also Read: UP Top News: CM योगी का बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला, प्रदेश में बारिश से बढ़ी ठंड, यूपी पॉडकास्ट

मामले में सचल दल अधिकारियों की अनियमित कार्यप्रणाली, गठित भौतिक सत्यापन समिति की अनियमित कार्यप्रणाली और जोनल एडिशनल कमिश्नर द्वारा भ्रामक आख्या प्रेषित करने के कारण अधिकारियों को 14 अधिकारियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

निलंबित होने वालों में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अरविंद कुमार-1, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 मुरादाबाद अवधेश कुमार सिंह, ज्वाइंट कमिश्रर सम्भाग ए मुरादाबाद, ज्वाइंट कमिश्नर सम्भाग बी मुरादाबाद चन्द्र प्रकाश मिश्र शामिल है.

इसके अलावा, ज्वाइंट कमिश्नर (कारपोरेट) मुरादाबाद डॉ. श्याम सुंदर तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) सम्भाग बी मुरादाबाद अनूप कुमार प्रधान, असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) चतुर्थ इकाई, मुरादाबाद कुलदीप सिंह प्रथम, असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) पंचम इकाई मुरादाबाद सत्येंद्र प्रताप, असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) षष्टम इकाई मुरादाबाद राकेश उपाध्याय और असिस्टेंट कमिश्नर (सचल दल) द्वितीय इकाई मुरादाबाद, देवेंद्र कुमार प्रथम को निलंबित किया गया है.

Also Read: UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में ‘कोरोना विस्फोट’, 24 घंटे में मिले 4228 नए मरीज

वाणिज्य कर अधिकारी सम्भाग ए मुरादाबाद नवीन कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी (सचल दल) चतुर्थ इकाई मुरादाबाद विजय कुमार सक्सेना, वाणिज्य कर अधिकारी (सचल दल) प्रथम इकाई मुरादाबाद आशीष माहेश्वरी, वाणिज्य कर अधिकारी (सचल दल) पंचम इकाई मुरादाबाद हरित कुमार को भी निलंबित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें