profilePicture

यूपी के सोनभद्र में वाहन रिलीजिंग फर्जीवाड़ा में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ARTO समेत तीन भगोड़ा घोषित

यूपी के जिला सोनभद्र में फर्जी रिलीज ऑर्डर और न्यायालय की फर्जी रसीदें बनाकर बड़े स्तर पर विभिन्न थानों से छुड़ाए गए वाहनों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय समेत तीन को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.

By Sandeep kumar | May 15, 2023 3:14 PM
an image

Lucknow : यूपी के जिला सोनभद्र में फर्जी रिलीज ऑर्डर और न्यायालय की फर्जी रसीदें बनाकर बड़े स्तर पर विभिन्न थानों से छुड़ाए गए वाहनों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय से जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस तामील कराने के बावजूद, उपस्थित ना होने पर तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय समेत तीन को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. मामले की जांच कर रहे म्योरपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के तरफ से इस मामले में तीनों के खिलाफ अलग से एक एफआइआर भी दर्ज कराई गई है.

डीएम के सख्ती के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर

गौरतलब है कि पिछले दिनों न्यायालय के नाम की फर्जी रसीदें बनाकर लगभग 300 वाहनों को छुड़ाए जाने का मामला सामने आया तो डीएम चंद्र विजय सिंह की सख्ती और विभागीय शिकंजा कसने के बाद तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय की तरफ से म्योरपुर, हाथीनाला, चोपन, विंढमगंज और बभनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की बात तो सामने आई ही, बाहरी लोगों के साथ तत्कालीन एआरटीओ और तत्कालीन पटल सहायक को भी फर्जीवाड़े का दोषी पाया गया.

इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय सहित तीन लोग फरार हैं. उनकी फरारी को देखते हुए पुलिस ने अदालत को वस्तुस्थिति की जानकारी दी थी.

नोटिस तामिल करने के बाद भी नहीं हुए पेश

इस पर अदालत से 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई थी. अप्रैल माह के पहले हफ्ते में नोटिस का तामिला भी करा दिया गया था. बावजूद अब तक फरारी काट रहे मूलतः बलिया निवासी, वर्तमान में वाराणसी में रह रहे प्रवीण शंकर राय, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के निपराज निवासी पंकज पटेल और उरमौरा निवासी वैभव मिश्रा के बारे में न तो पुलिस को कोई जानकारी मिल सकी है, न ही नोटिस तामिला कराए जाने के बाद उपरोक्त तीनों में से कोई न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ है.

इसको देखते हुए प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अविनाश कुमार सिंह की तरफ से तीनों के खिलाफ धारा 174-ए आईपीसी के तहत म्योरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Next Article

Exit mobile version