UP Police Transfer: यूपी पुलिस महकमे में कई अधिकारी इधर से उधर, 167 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

मथुरा के पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पराशर को सहारनपुर का डीएसपी बनाया गया है. अलीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक मोहसिन खान को कानपुर नगर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. एटा के पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र सिंह राठौर को संतकबीरनगर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है.

By Sanjay Singh | December 13, 2023 10:28 AM
an image

UP DSP Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए. तबादला सूची में 167 पुलिस उपाधीक्षकों के नाम हैं. बताया जा रहा है कि ये नाम लोकसभा चुनाव से पहले अपना कार्यकाल जिले में पूरा कर चुके पुलिस उपाधिक्षकों के हैं. फिरोजाबाद जनपद के पुलिस अपाधीक्षक हीरालाल कन्नौजिया को बहराइच का पुलिस अपाधीक्षक बनाया गया है. मथुरा के पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पराशर को सहारनपुर का डीएसपी बनाया गया है. अलीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक मोहसिन खान को कानपुर नगर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. एटा के पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र सिंह राठौर को संतकबीरनगर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है.

यूपी पुलिस के इन तबादलों से पहले मंगलवार शाम को योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. अभिषेक कुमार ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाया गया. अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को मुख्य विकास अधिकारी इटावा बनाया गया. वहीं पुलकित खरे एसीईओ ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया.

Also Read: UP Police Bharti 2024: कॉन्स्टेबल-दारोगा के 62 हजार पदों पर जनवरी से होंगी भर्तियां, यहां मिलेगी अपडेट जानकारी

इससे पहले 7 दिसंबर की देर रात उत्तर प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की गई थी. योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. एक डीआईजी रेंज और तीन एसपी बदले गए थे. अंबेडकर नगर, महाराजगंज और हाथरस के एसपी को बदला गया था. इसके अलावा लखनऊ के साइबर क्राइम एसपी का भी तबादला किया गया था. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई थी. महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया था.

Exit mobile version