Loading election data...

UP Election 2022: यूपी में ‘बबुआ’ की ‘बुआ’ नहीं, ‘दीदी’ करेंगी मदद, ममता बनर्जी कितनी होंगी कारगर?

UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी. वह आठ फरवरी को लखनऊ आएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 8:59 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में भले ही ठंड का मौसम हो, लेकिन सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी भी अब यूपी के सियासी रण में कूदने जा रही हैं. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पक्ष में विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी.

दरअसल, ममता बनर्जी को बीजेपी विरोधी एकता का राष्ट्रीय चेहरा माना जा रहा है. मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने पुष्टि की है कि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITMC) यानी टीएमसी यूपी में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है. वह राज्य में भी किसी उम्मीदवार को खड़ा नहीं करेगी. वह अखिलेश यादव के पक्ष में यूपी में प्रचार करेंगी.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी के चुनावी समर में सपा को मिला शरद पवार और ममता बनर्जी का साथ, इन सीटों पर बनी बात

कहा जा रहा है कि वह फरवरी से यूपी में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकती हैं. आठ फरवरी को ममता बनर्जी औऱ अखिलेश यादव के बीच लखनऊ में एक बैठक होगी.

Also Read: UP Chunav 2022 में वादों की झड़ी: स्कूटी, मोबाइल, सिलेंडर और भी बहुत कुछ मिलेंगे मुफ्त
सात चरणों में होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरणे में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी. समापन पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा. पिछले बार की तरह इस बार भी यूपी में चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू होंगे. अंतिम चरण में मतदान पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

Posted By : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version