Loading election data...

हापुड़ के मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, गंगाजल से शुद्ध किया गया देवस्थल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर के परिसर में कथित तौर पर नमाज अदा करने के आरोप में शुक्रवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

By अनुज शर्मा | June 10, 2023 12:47 AM

मेरठ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर के परिसर में कथित तौर पर नमाज अदा करने के आरोप में शुक्रवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि मंदिर में मौजूद चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने मंदिर के फर्श पर चटाई बिछाई और सुबह करीब 4.42 बजे नमाज पढ़ने जैसी हरकत करने लगा.

पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि- मकसद की जांच कर रही

हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा, “हापुड़ निवासी आरोपी मोहम्मद अकरम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हापुड़-बुलंदशहर मार्ग से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि उसका कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, और कहा कि मंदिर और मस्जिद पूजा स्थल हैं. इसी मंशा से उसने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का सोचा. पुलिस उसकी पृष्ठभूमि और मकसद की गहन जांच कर रही है.

Also Read: यूपी के शाहजहांपुर में 134 साल पुराने मंदिर के बाहर मुस्लिम विक्रेताओं को लेकर विवाद, एसएसपी ने कही ये बात
मंदिर परिसर को ‘गंगा जल’ से धोया

इस बीच, मंदिर के पुजारी मनोज कुमार ने कहा, “पूजा कर रहे श्रद्धालुओं ने एक मुस्लिम व्यक्ति को नमाज पढ़ते हुए देखा, जिससे अफरा-तफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई. उनके आपत्ति जताने के बाद वह वहां से चला गया. इस घटना के कारण भक्तों में आक्रोश फैल गया, जिसके परिणामस्वरूप मंदिर समिति ने कथित रूप से ” स्थान की पवित्रता को बहाल करने” के लिए परिसर को ‘गंगा जल’ से धोया.

पूजा स्थल को अशुद्ध करने की धारा में केस

सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि चंडी देवी मंदिर समिति के सदस्य सत्य प्रकाश अग्रवाल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अशुद्ध करना) और 298 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के (जानबूझकर किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा). आरोपी की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version