14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 14 जुलाई से लगेगा ‘आम महोत्सव’, एक छत के नीचे मिलेगी 725 से अधिक वैरायटी

लखनऊ में हर साल की तरह इस बार भी आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इस बार यह महोत्सव तीन दिन का होगा, जिसमें देश के कोने-कोने के आम यहां पर लाए जाएंगे.

Lucknow : अगर आम खाने के शौकीन हैं तो आप के लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ में हर साल की तरह इस बार भी आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इस बार यह महोत्सव तीन दिन का होगा, जिसमें देश के कोने-कोने के आम यहां पर लाए जाएंगे. यहां पर लोगों को हर तरह के आम खाने को मिलेंगे. साथ ही अपने पसंदीदा आम की खरीदारी भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस बार आम महोत्सव की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है और यह 16 जुलाई तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन मानस के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. उन्होंने आम महोत्सव के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और पार्किंग सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए है.

यह महोत्सव शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में होगा. लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित होगा. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं और सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो गईं हैं.

वहीं किसानों और अतिथियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए जल निगम को निर्देश दिए हैं. साफ-सफाई और जगह-जगह पर डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टालों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के सैंपलों की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिए हैं.

इन आमों का होगा जलवा

इस आम महोत्सव में चौसा, दशहरी, तोतापरी, हापुस, सिंधूरा, बैगनपल्ली, मलगोवा, रत्नागिरी और हिमसागर समेत 725 से अधिक प्रजातियों के नमूने शामिल किए जाएंगे. वहीं इन आमों में दशहरी आम मिलने की उम्मीद कम है.

दशहरी आम की नजर आएगी कमी

इस बार आम महोत्सव में मलिहाबाद का मशहूर दशहरी आम कम ही मिलने की उम्मीद है. क्योंकि बारिश और कीड़े लगने की वजह से दशहरी आम का इस बार भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में दशहरी कम ही मात्रा में बचे हुए हैं. देखना यह होगा कि इस आम महोत्सव में लोगों को दशहरी आम मिलते हैं या नहीं.

बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के आम

बता दें कि लखनऊ के इस आम महोत्सव में आप एक ही छत के नीचे बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, दक्षिणी क्षेत्र और महाराष्ट्र सहित अलग-अलग प्रदेशों के आमों का स्वाद चख सकते हैं. यही नहीं थाईलैंड के 15 से अधिक वैरायटी वाले आम भी इस महोत्सव में उपलब्ध हैं.

थाईलैंड के आमों की खास चर्चा

इस बार लखनऊ आम महोत्सव में थाईलैंड के आमों की खास चर्चा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब थाईलैंड के आम लखनऊ वालों को खासा पसंद आ रहे हैं. बताया जा रहा है थाईलैंड के आम का नाम डॉक माई मैंगो है, जो लखनऊ में पहली बार लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें