11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Video: उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने भाजपा को घेरा, मायावती ने की सीएम को हटाने की मांग

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं.

लखनऊ. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गुरुवार को निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मणिपुर की इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन’’. यादव ने मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए ‘‘आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की नफरत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति’’ को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बहन-बेटियों के परिवार वाले अब भाजपा की ओर देखने से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे.’’

महिलाओं के साथ अभद्रता भाजपा सरकार को शर्मसार करने वाली

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने की घटना ‘‘खासकर भाजपा व उसकी सरकार को शर्मसार करने’’ वाली है.मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा एवं तनाव से पूरा देश चिंतित है और महिलाओं के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा एवं उसकी सरकार को शर्मसार करने वाली है.’’ बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्य (मणिपुर) में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, लेकिन क्या भाजपा अब भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?’’

बुधवार को वायरल हुआ था वीडियो

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें