Manipur Video: उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने भाजपा को घेरा, मायावती ने की सीएम को हटाने की मांग
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं.
लखनऊ. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गुरुवार को निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मणिपुर की इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन’’. यादव ने मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए ‘‘आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की नफरत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति’’ को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बहन-बेटियों के परिवार वाले अब भाजपा की ओर देखने से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे.’’
मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है।
बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो भाजपा की ओर देखने तक से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने की घटना ‘‘खासकर भाजपा व उसकी सरकार को शर्मसार करने’’ वाली है.मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा एवं तनाव से पूरा देश चिंतित है और महिलाओं के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा एवं उसकी सरकार को शर्मसार करने वाली है.’’ बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘राज्य (मणिपुर) में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, लेकिन क्या भाजपा अब भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?’’
मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2023
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं.