22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat: यूपी में एक दिन में 30 करोड़ पौधरोपण के मुरीद हुए PM नरेंद्र मोदी, लोगों से हिस्सा बनने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान रविवार को विभिन्न मुद्दों पर देशवासियों के साथ अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने यूपी में हरियाली लाने की योगी सरकार की मुहिम को सराहा और देश के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी ऐसे प्रयासों में शामिल होने की अपील की.

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश का जिक्र किया. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम का ये 103वें एपिसोड में योगी आदित्यनाथ सरकार के बीते दिनों वृहद पौधरोपण अभियान की प्रशंसा की. इसके तहत एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने सावन के महत्व का जिक्र करते हुए काशी विश्वनाथ धाम आने वाले पर्यटकों में इजाफे की बात कही.

अभियान की शुरूआत यूपी सरकार से, पूरा लोगों ने किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में विगत 22 जुलाई को एक दिन में 30 करोड़ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ पौधरोपण करने का रिकॉर्ड बनाया गया. इस अभियान की शुरुआत राज्य सरकार ने की, उसे पूरा वहां के लोगों ने किया.

जन जागरण का बड़ा उदाहरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास जनभागीदारी के साथ-साथ जन जागरण के भी बड़े उदाहरण हैं. मैं चाहूंगा कि हम सब भी पेड़ लगाने पर पानी बचाने के इन प्रयासों का हिस्सा बनें.

Also Read: मायावती बोलीं, स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सपा की घिनौनी राजनीति, बौद्ध-मुस्लिम बहकावे में नहीं आने वाले
हरियाली का दायरा 15 फीसदी करने का लक्ष्य

दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए 35 करोड़ पौधे लगाने का फैसला किया है. इस महाभियान के तहत 22 जुलाई को 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया गया. वहीं शेष पांच करोड़ पौधे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाए जाएंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का भी लक्ष्य रखा है.

सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से सांसद हैं, इसलिए वह इसका जिक्र करना अक्सर नहीं भूलते. रविवार को मन की बात कार्यक्रम में सावन का जिक्र करते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सदाशिव महादेव की साधना आराधना के साथ ही सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है. इसलिए सावन का आध्यात्मिक के साथ ही सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन के झूले, सावन की मेहंदी, सावन के उत्सव यानी सावन का मतलब ही आनंद और उल्लास होता है. सावन की वजह से हमारी यह पर्व और परंपराएं हमें गतिशील बनाते हैं. उन्होंने कहा कि सावन में शिव आराधना के लिए कितने ही भक्तों कावड़ यात्रा पर निकलते हैं.

काशी में हर साल पहुंच रहे 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक

सावन की वजह से इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों में भी खूब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आपको यह जानकर भी अच्छा लगेगा कि बनारस पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब काशी में हर साल 10 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं जिक्र

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गोवा से ज्यादा ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं और यह धर्म के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव और आस्था का परिणाम है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज सर्वाधिक संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पहले गोवा नंबर एक पर था जबकि उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर था. लेकिन पिछले साल 80 लाख पर्यटक गोवा गये जबकि काशी में सात करोड़ और ब्रज में छह करोड़ श्रद्धालु आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें