17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन निर्माण, संचालन व प्रशिक्षण के लिए बनेगी नियमावली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में समिति का गठन, 15 दिन के अंदर कार्य योजना पेश करने के निर्देश, आईआईटी कानपुर (तकनीकी विशेषज्ञ) व अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ करेंगे मदद

Lucknow News: प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना, संचालन और प्रशिक्षण के लिए लिए जरूरी नियमावली बनाई जाएगी. इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को एक समिति का गठन किया गया है. जो प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नियमावली भी बनाएगी.

इस समिति में राजस्व, उद्योग, प्राविधिक शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, नागरिक उड्डयन, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक), आईआईटी कानपुर (तकनीकी विशेषज्ञ) व अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ को शामिल किया गया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश के अनुसार ड्रोन निर्माण इकाई को स्थापित करने, उसके संचालन की नियमावली, निर्माण व मानव संसाधन को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है. गठित समिति ड्रोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम/नियमावली तैयार करने के लिए 15 दिन के अंदर एक कार्ययोजना तैयार कर पेश करेगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन की उपयोगिता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिये ठोस कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके लिए उन्होंने आईआईटी कानपुर का सहयोग लेने के लिए कहा और कानून-व्यवस्था को देखते हुए ड्रोन के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियामवली तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें