Loading election data...

आडवाणी और जोशी समेत कई अभियुक्तों के अदालत में हाजिर होने की संभावना कम, विनय कटियार, चंपत राय समेत कई लोग पहुंचे कोर्ट

लखनऊ : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को फैसला सुनाने जा रही विशेष सीबीआई अदालत में हाजिर होने की संभावना बहुत कम है.

By Agency | September 30, 2020 10:15 AM

लखनऊ : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को फैसला सुनाने जा रही विशेष सीबीआई अदालत में हाजिर होने की संभावना बहुत कम है.

अभियुक्तों के वकील केके मिश्रा ने इस आशय की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के भी अदालत में हाजिर होने की संभावना बेहद कम है.

अन्य अभियुक्तों में विनय कटियार, महंत धर्मदास, राम विलास वेदांती, लल्लू सिंह, चंपत राय और पवन पांडे फैसला सुनाये जाने से पहले लखनऊ पहुंच गये हैं. विशेष सीबीआई अदालत 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराये जाने के मामले में आज फैसला सुनायेगी.

वहीं, बीजेपी नेता उमा भारती और तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित हैं. दोनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं के भी अदालत पहुंचने की संभावना कम है.

मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए 30 अगस्त का समय दिया था. हालांकि, बाद में एक माह का अवधि विस्तार देते हुए 30 सितंबर तक का समय दिया था.

Next Article

Exit mobile version