20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

March Rashifal 2023: मार्च में इन राशियों को होगा भाग्योदय, मिलेगी तरक्की, पढ़ें- मेष से लेकर मीन राशि का हाल

March Rashifal 2023: मार्च माह कई पर्व और ग्रहों के परिवर्तन के लिहाज से बेहद खास है. इस माह होली, चैत्र नवरात्रि और राम नवमी जैसे प्रमुख पर्व हैं. वहीं मंगल, शुक्र और बुध की बदली चाल मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन सभी राशियों को प्रभावित करेगी.

March Rashifal 2023: मार्च 2023 के महीने की आज से शुरुआत हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस माह कई बड़े ग्रह परिवर्तन हैं. इस माह होली, चैत्र नवरात्रि और राम नवमी जैसे प्रमुख पर्व हैं. 6 मार्च को शनि का कुंभ राशि में उदय होगा. इसके अलावा शुक्र 12 मार्च को मेष राशि में तो बुध 16 मार्च को मीन में अपनी यात्रा शुरू करेंगे.फिर 16 मार्च को बुध मीन राशि में आ जाएंगे. माह के अंत में बृहस्पति मीन राशि में अस्त हो जाएंगे. इसलिए मार्च राशिफल सभी राशि के जातकों के लिए अहम है.

ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक इन तमाम परिर्वतनों का सभी राशियों के मार्च राशिफल पर प्रभाव पड़ेगा. सितारों की चाल बदलने से उनकी नौकरी, रोजगार, सेहत सहित कई कार्य प्रभावित होंगे. जानतें हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए ये महीना कैसा रहेगा और शुभ फल प्राप्त करने के लिए क्या उपाय बेहतर रहेंगे.

मेष मार्च राशिफल 2023 (Aries March Horoscope 2023)

व्यवसाय व नौकरी में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धि और विवेक से अपने विरोधियों की चाल को मात देने में कामयाब होंगे. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. सेहत की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की आय में बढ़ोत्तरी होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा. 14 मार्च के बाद नौकरी में रुके कार्य बनेंगे. व्यवसाय में मित्रों का सहयोग ले सकते हैं. नौकरी परिवर्तन के लिए 13 से 25 तक का समय ज्यादा अनुकूल है.पीला व लाल रंग शुभ है. प्रात:काल उगते सूर्य को अर्घ्य दें और गायत्री मंत्र का जप करें. प्रत्येक मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.

Also Read: Masan Holi 2023: क्यों खेली जाती है काशी में चिता की भस्म से होली? जानें मान्यता और कब है तारीख…
वृषभ मार्च राशिफल 2023 (Taurus March Horoscope 2023)

इस माह नौकरी में 15 मार्च के बाद सूर्य का मीन व गुरु का मीन राशि में गोचर कोई बड़ा लाभ दे सकता है. इस महीने वाहन क्रय करने की योजना बन सकती है. आसमानी व हरा रंग शुभ है. 6 मार्च तक स्वास्थ्य से कष्ट की सम्भावना है. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं.परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सत्ता सरकार से जुड़े लोगों की पदोन्नति या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. पारद शिवलिंग की शमी अथवा बेलपत्र चढ़ाकर पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त व श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होगा.

मिथुन मार्च राशिफल 2023 (Gemini March Horoscope 2023)

राशि स्वामी बुध शुक्र व शनि का अष्टम गोचर बहुत शुभ है. नौकरीपेशा लोगों को माह की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित पदोन्नति का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. यदि लंबे समय से किसी मनचाही जगह पर ट्रांस्फर या फिर किसी अहम जिम्मेदारी के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह कामना भी इस माह पूरी हो सकती है. इस दौरान आपको धन लाभ व पारिवारिक सुख में बढ़ोत्तरी होती हुई नजर आएगी. 16 मार्च के बाद छात्रों के लिए बहुत श्रेयष्कर समय है. आपकी आर्थिक योजनाएं अपना पूर्ण रूप लेंगी. नीला व सफेद रंग शुभ है. 16 मार्च के बाद नौकरी में रुके हुए धन आगमन के संकेत हैं. प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पीले पुष्प चढ़ाकर पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड का पाठ और तिल का दान करना शुभ होगा.

कर्क मार्च राशिफल 2023 (Cancer March Horoscope 2023)

कर्क राशि के ऐसे लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है, जो अपने कारोबार के विस्तार के लिए प्रयासरत थे. ऐसा करने में आपको घर-परिवार के साथ इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. माह के दूसरे सप्ताह में करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. इस माह 16 से 26 मार्च के मध्य नौकरी में किसी विशेष पद को लेकर प्रयासरत रहेंगे. राजनीतिज्ञ सफलता की प्राप्ति करेंगे. कई रुके सरकारी कार्य बनेंगे. पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को कठिन परिश्रम से ही मनचाहे फल की प्राप्ति संभव हो पााएगी. मंगल से सम्बंधित द्रव्यों गुड़ व मसूर का मंगलवार को दान करते रहें. पीला व लाल रंग शुभ है. प्रतिदिन बजरंग बाण और सुन्दरकाण्ड का पाठ करें, पक्षियों को दाना डालें.

सिंह मार्च राशिफल 2023 (Leo March Horoscope 2023)

इस माह आपकी पदोन्नति एवं धन लाभ के योग बनेंगे। किसी वरिष्ठ अधिकारी या व्यक्ति की कृपा आप पर बरसेगी, जिसकी मदद से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे और करियर कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. इस माह व्यवसाय में विशेष प्रगति है. माता दुर्गा के साथ साथ भगवान शिव की उपासना करते रहें. 17 से 26 मार्च तक सूर्य का मीन गोचर पॉलिटिशियन्स को विशेष लाभान्वित कर सकता है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें. नारंगी व लाल रंग शुभ है. प्रतिदिन तिल का दान करें.

कन्या मार्च राशिफल 2023 (Virgo March Horoscope 2023)

कन्या राशि के जातकों को मार्च माह के पहले सप्ताह में हाथ आए अवसर को खोने से बचना चाहिए, अन्यथा इसे दोबारा पाने के लिए उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ परेशानियों के बावजूद धन का लाभ होगा. इस माह नौकरी में रुके कार्यों को पूर्ण करेंगे. 14 से 24 मार्च के मध्य आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. प्रतिदिन पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने से सूर्य अनुकूल होते हैं. 14 मार्च के बाद सूर्य व गुरु गोचर धन का आगमन कराएगा. 14 से 28 मार्च के मध्य धार्मिक कार्य होंगे. राजनीतिज्ञ प्रगति करेंगे. प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. नीला व हरा रंग शुभ है. प्रतिदिन सप्तश्लोकी दुर्गा का नौ बार पाठ करें.

तुला मार्च राशिफल 2023 (Libra March Horoscope 2023)

लंबे समय से अटके या फिर कहें अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे. इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में किसी बड़ी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. इस माह 15 मार्च के बाद बुध व सूर्य का गोचर नौकरी को लेकर उन्नति के अवसर देगा. शुक्र व मंगल के चतुर्थ प्रभाव से व्यवसाय में विशेष लाभ होगा. प्रतिदिन भगवान शिव जी की पूजा करते रहें. 17 से 25 मार्च के मध्य जॉब में प्रोन्नति संभावित है. मित्रों का सहयोग लाभ करेगा. धन का व्यय बेहतर कार्यों में होगा. आसमानी व सफेद रंग शुभ है. माह के के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. इस दौरान वाहन चलाने में भी सावधानी बरतनी होगी.

वृश्चिक मार्च राशिफल 2023 (Scorpio March Horoscope 2023)

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मार्च महीने की शुरुआत और अंत का समय थोड़ा मुश्किलों भरा रह सकता है. इस दौरान आपको अपनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा. इस समय मंगल व सूर्य एकसाथ मकर में हैं. 15 मार्च के बाद मंगल व सूर्य उच्चाधिकारियों से लाभ देगा. आईटी व बैंकिंग नौकरी में पदोन्नति संभावित है. व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. आर्थिक प्रगति से प्रसन्न रहेंगे. इस माह धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा लाल पुष्प चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें. नारंगी व सफेद रंग शुभ है. सुंदरकांड का नियमित पाठ करें.गेहूं का दान करना शुभ होगा.

धनु मार्च राशिफल 2023 (Sagittarius March Horoscope 2023)

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपका कार्यक्षेत्र के साथ घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. जो लोग विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, उनकी राह में आ रही बड़ी मुश्किल दूर होगी. इस माह गुरु तृतीय व शनि द्वितीय गोचर रत हैं. 16 मार्च के बाद व्यवसाय में प्रोग्रेस लेकर कोई नया प्रस्ताव दे सकते हैं. आर्थिक प्रगति से खुश रहेंगे. नौकरी में नवीन पद प्राप्ति की सम्भावना है. पीला व सफेद रंग शुभ है. प्रत्येक गुरुवार को अन्न दान करते रहें. भगवान विष्णु जी की नित्य पूजा करते रहें. शनि व मंगल कर्म के प्रति समर्पण देंगे. प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को जल दें और तीन बार आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

मकर मार्च राशिफल 2023 (Capricorn March Horoscope 2023)

मार्च माह की शुरुआत आपके लिए शुभ है. इस दौरान आप अपनी हर छोटी-बड़ी परेशानी को बड़ी आसानी से दूर करने में कामयाब हो जाएंगे. तमाम तरह की विघ्न और बाधाओं को दूर करते हुए मनचाही सफलता और धन लाभ की प्राप्ति करेंगे. नौकरीपेशा व्यक्तियों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि हो सकती है. सौभाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण आपका कार्यक्षेत्र और घर परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. माह के प्रथम सप्ताह चन्द्रमा व शनि नौकरी व व्यवसाय में लाभ देंगे. गुरु व मंगल लाभान्वित करेंगे. आसमानी व सफेद रंग शुभ है. प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करते रहें. प्रतिदिन चावल का दान करें. सुगन्धित इत्र का प्रयोग करें, शुक्र का लाभ मिलेगा. प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान की पूजा और श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

कुंभ मार्च राशिफल 2023 (Aquarius March Horoscope 2023)

इस माह आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. साथ ही अपने विरोधियों से भी सचेत रहें. माह के दूसरे सप्ताह में बने-बनाए काम में कोई बाधा आने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा. माह के प्रथम दिवस चन्द्रमा तथा बुध गोचर अनुकूल है. 15 मार्च के बाद सूर्य का मीन व चन्द्रमा गोचर व्यवसाय में आशातीत सफलता देगा. प्रथम सप्ताह में गृह निर्माण सम्बन्धी कोई कार्य प्रारंभ होगा. शिवजी की नियमित पूजा करें. हरा व सफेद रंग शुभ है. स्वास्थ्य सुख से लाभ मिलेगा. प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल और बेलपत्र चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें. शनिवार को तिल व उड़द का दान करने से शुभ फल प्राप्त होगा.

मीन मार्च राशिफल 2023 (Pisces March Horoscope 2023)

मीन राशियों के जातक के लिए मार्च माह की शुरुआत किसी बड़ी उपलब्धि से होगी, जिससे उनका कायक्षेत्र और घर में मान-सम्मान बढ़ेगा. यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे तो मार्च माह की शुरुआत में ही आपको कहीं से बड़ा आफर आ सकता है या फिर कार्यस्थल पर ही मनचाही पदोन्नति मिल सकती है. गुरु का इस राशि में गोचर व्यवसाय में कोई नवीन कार्य करवाएगा. 6 से 15 मार्च तक तक हेल्थ में लापरवाही से बचना होगा. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. गृह निर्माण सम्बंधित रुके कार्य में प्रगति हो सकती है. नारंगी व सफेद रंग शुभ है. आर्थिक सुख में प्रगति होगी. प्रतिदिन भगवान श्री नारायण की पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. केले के पेड़ में नित्य जल चढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें