लखनऊ: मथुरा के बरसाना में लड्डू होली के साथ ब्रज रंगोत्सव 2024 (Mathura Holi 2024) की शुरुआत 17 मार्च से होगी. इसके अगले दिन 18 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होगी होगी. 19 मार्च को नंदगांव और रावल गांव में भी लट्ठमार होली का आयोजन किया जाता है. 20 मार्च को रंगभरनी एकादशी का आयोजन मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान, द्वारिकाधीश मंदिर और बांकेबिहारी मंदिर वृंदावन में होगा. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद रंगोत्सव-2024 का आयोजन कर रहा है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी.
21 मार्च को छड़ीमार होली
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के रूप में विश्व विख्यात मथुरा
की होली (Mathura Holi 2024) विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां 17 मार्च से आयोजन शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेंगे. इसमें 21 मार्च को छड़ीमार होली गोकुल, 24 मार्च को चतुर्वेदी समाज का डोला मथुरा, फालैन गांव का होलिका दहन, 25 मार्च को मथुरा में धुलेंडी, 26 मार्च को दाऊजी का हुरंगा बलदेव, जाब का हुरंगा, चरकुला मुखराई, 27 मार्च को बठैन गांव में गिडोह का हुरंगा, 31 मार्च को छड़ीमार महावन, 1 अप्रैल को श्री रंग जी मंदिर वृंदावन में होली का आयोजन होगा.
बीते साल 8 करोड़ पर्यटक पहुंचे मथुरा
पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में करीब आठ करोड़ लोगों ने मथुरा भ्रमण किया. इस वर्ष भी रंगोत्सव को भव्य एवं पारंपरिक ढंग से आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा जी की लीलाओं का मथुरा के धरती पर अनेक चिन्ह बिखरे हुए हैं. यहां के रंगोत्सव को करीब से देखने एवं इससे जुड़ने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं. इसमें श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान होता है, वहीं ग्रामीण अंचलों में प्रेम सौहार्द्र, भाईचारा की भावना बलवती होती है. मथुरा, गोकुल, वृन्दावन, बरसाना, नन्द गांव आदि पवित्र स्थलों पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए राज्य सरकार लगातार विकास कर रही है.
हेलीपोर्ट सेवा शुरू, क्रूज की तैयारी
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के के मौके पर आगरा मथुरा में हेलीपोर्ट सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा गोकुल से वृंदावन तक यमुना में क्रूज संचालन किया जाएगा. इसके लिए वाटरवे अथॉरिटी से क्लीयरेंस लिया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम भी मौजूद थे.