16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura Holi 2024: मथुरा में आज लठ्ठमार होली, नंदगांव के हुरियारे व बरसाने की हुरियारिनें तैयार

मथुरा (Mathura Holi 2024) वृंदावन बरसाना होली के रंग में रंगा है. जगह-जगह होली की तैयारियां चल रही हैं. भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का हर मंदिर श्रद्धालुओं को होली के रंग से रंगने को तैयार है. लड्डू होली से रंगोत्सव 2024 का उत्साह दिखने लगा है.

लखनऊ: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura Holi 2024) में आज लठ्ठमार होली का आयोजन होगा. लठ्ठमार होली खेलने के लिए नंदगांव के हुरियारे व बरसाने की हुरियारिनें तैयार हैं. लाठियों और ढाल को तैयारकर लिया गया है. टेसू के फूल के रंग तैयार किए गए हैं. मथुरा में रंगोत्सव 2024 का आयोजन 1 जून तक होगा. इस दौरान होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे.

लड्डू होली से शुरू हुआ रंगोत्सव
मथुरा (Mathura Holi 2024) में होली के आयोजन 40 दिन तक चलते हैं. बरसाना, दाऊजी, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव में तरह-तरह की अनोखी होली खेलने का प्रचलन है. ब्रज की प्रसिद्ध होली देखने के लिए न केवल देश बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी जुटते हैं. इसी के तहत मथुरा में रविवार को लड्डू होली से रंगोत्सव 2024 शुरू हो गया. राधा जी के गांव बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर परिसर में अनेक सखियां होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए बरसाना से नंदगांव के नंदभवन पहुंचीं. इसके बाद श्रीजी मंदिर में लड्डू होली खेली गई. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में आयोजित रंगोत्सव 2024 कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया.

ब्रज में 40 दिन तक होली का उत्सव
ब्रज में 40 दिन तक होली का उत्सव चलता है. लेकिन असली उत्साह होली के एक सप्ताह पूर्व से दिखता है. रंगोत्सव के लिए उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बरसाना में सात मंच बने हैं. जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. वाहन पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, मोबाइल टायलेट,सफाई की व्यापक व्यवस्था की गयी है.

कब कौन सी होली
फाल्गुन दशमी 19 मार्च को नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली भी दर्शकों के लिए अनूठी होती है. 20 मार्च को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी को बिहारी जी मंदिर में रंग खेला जाएगा. 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली होगी् इसी दिन बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली होगी. 24 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर में होली होगी. चौबे समाज का होलीगेट तक डोला भी निकलेगा. मथुरा के होलीगेट पर रात्रि में होलिका दहन होगा. 25 मार्च को पूरे ब्रज में होली का उत्सव (धुलेंडी) मनाया जाएगा। 26 मार्च को दाऊजी के विशाल मंदिर में हुरंगा होगा. 26 मार्च को ही जाब का हुरंगा, जाब गांव में होगा।.इसी दिन चरकुला नृत्य राधा जी ननिहाल मुखराई में होगा. 27 को गिडोह व बठैन में होली का आयोजन है. 31 मार्च को छड़ीमार होली पुरानी महावन में और एक अप्रैल को श्रीरंग जी मंदिर वृंदावन में होली के साथ समापन होगा.

क्या है मान्यता है ?
मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी और गोपियों के साथ बरसाना में लठ्ठमार होली खेली थी. तभी से यह परंपरा शुरू हुई. बरसाना ही नहीं बल्कि रंगोत्सव-2024 में जगह-जगह होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इसमें स्थानीय कलाकारों के लिए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक मंच बनाये गये हैं. 26 मार्च को बलदेव में दाऊजी मंदिर के हुरंगा में फूलों के रंगों से होली खेली जाएगी. इसमें पंडा समाज (अहिवासी ब्राह्मण) के लड़कों पर महिलाएं रंग फेंकने के बाद उन्हीं कपडों से कोड़े बरसाती हैं.

बरसाना में 20 कुंतल लड्डू से खेली गई लड्डू मार होली
उधर रसाना के श्रीजी मंदिर में 2000 किलो लड्डू मंगाए गए थे. मंदिर की अटारी (छत) से शाम होते ही लड्डू लुटाए गए. लड्डू लूटने के लिए श्रद्धालु नीचे आंगन में बड़ी संख्या में जमा थे. उनके बीच लड्डू लूटने की होड़ देखने को मिली. एक तरफ मंदिर में रंग गुलाल उड़ाए जा रहे थे।. पूरा परिसर ‘जय राधे जय कृष्णा’ के भजन से गूंज रहा था. बताया जा रहा है कि लड्डू मार होली को देखने के लिए करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे.

राधा व गोपाल सखी ने पहुंचाया राधा का संदेश
लठामार रंगीली होली के लिए राधा रानी की ओर से कान्हा के लिए राधा सखी व गोपाल सखी आमंत्रण लेकर पहुंची. वृंदावन के गोपाल घाट पर रहने वाली राधा सखी पिछले 13 वर्ष से ये कार्य कर रही हैं. राधा सखी को ये कार्य अपनी गुरु श्यामा दासी से उत्तराधिकार में मिला है.

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
बरसाना में लड्डू होली और लठ्ठमार होली के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे बरसाना को पांच जोन में विभाजित किया गया है. 2500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पांच एडिशनल एसपी, 15 क्षेत्राधिकारी, 60 इंस्पेक्टर, 40 महिला सब इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 100 महिला सिपाही, 1200 सिपाही, 500 होमगार्ड, 5 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें