Mathura Lok Sabha Election Result 2024: हेमामालिनी हैट्रिक के नजदीक, कांग्रेस प्रत्याशी से 1.81 लाख वोट से बढ़ाई निर्णायक बढ़त
Mathura Lok Sabha Election Result 2024 यूपी की मथुरा लोकसभा सीट भगवान श्री कृष्ण नगरी है. अयोध्या के बाद काशी बीजेपी के एजेंडे में हैं. यहां से अभिनेत्री हेमा मालिनी हैट्रिक के प्रयास में हैं.
मथुरा: मथुरा से हेमा मालिनी हैट्रिक की ओर कदम बढ़ा रही हैं. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर से 181814 वोट से बढ़त बना ली है. हेमा मालिनी को 283080 वोट मिले हैं. जबकि मुकेश धनगर को 101266 वोट मिले हैं. बसपा के सुरेश सिंह 96430 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं.
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura Lok Sabha Election Result 2024) से बीजेपी की हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव 2024 में हैट्रिक के लिए प्रयासरत हैं. 2014 और फिर 2019 में में हेमा मालिनी मथुरा से जीत चुकी हैं. 2019 का चुनाव उन्होंने 2.93 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया था. इस बार रालोद और बीजेपी का गठबंधन है. जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन से मुकेश धनगर और बीएसपी से सुरेश सिंह चुनाव मैदान में हैं.
बीजेपी-रालोद के गठबंधन की परीक्षा
मथुरा (Mathura Lok Sabha Election Result 2024) में 1957 में निर्दलीय राजा महेंद्र प्रताप ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1962 में कांग्रेस के चौधरी दिगंबर सिंह, 1967 में निर्दलीय जीएसएसएबी सिंह ने जीत हासिल की थी. 1971 में कांग्रेस के चकेश्वर सिंह, 1977 में भारतीय लोकदल के मणिराम, 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के चौधरी दिगंबर सिंह, 1984 में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह, 1989 में जनता दल से मानवेंद्र सिंह, 1991 में बीजेपी के स्वामी साक्षी महाराज, 1996 में बीजेपी से तेजवीर सिंह, 1996 में बीजेपी के तेजवीर सिंह, 1999 में तेजवीर सिंह, 2004 में कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह, 2009 में रालोद से जयंत चौधरी ने जीत हासिल की थी. 2014 और 2019 में हेमामालिनी ने मथुरा से जीत हासिल की थी.