19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: मथुरा पानी की टंकी हादसे से सांसद हेमामालिनी दु:खी, पीएम से करेंगी शिकायत

Mathura News: मथुरा में रविवार शाम पानी की टंकी के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 11 लोग घायल हो गए थे.

मथुरा: कृष्ण विहार कालोनी (Mathura News) में पानी की टंकी के कारण हुई मौतों पर सांसद हेमामालिनी ने दु:ख जताया है. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में शिकायत करेंगी. हेमामालिनी ने कहा कि उन्हें अपने प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा से इस हादसे की जानकारी हुई थी. हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.

मृतकों को एक करोड़, घायलों को 25 लाख रुपये सहायता की मांग

इस हादसे के बाद मथुरा (Mathura News) शहर विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतकों व घायलों के परिजनों के साथ वो न्याय दिलाएंगे. मेयर विनोद अग्रवाल ने भी हादसे की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. इस हादसे के बाद से ही नेताओं का घटना स्थल पर जारी है. कांग्रेस नेता मुकेश धनगर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाते समय उनके हाथ में चोट आ गई. पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने हादसे के मृतकों को एक करोड़ रुपये और घायलों को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है. साथ ही ध्वस्त मकानों के निर्माण के लिए भी सरकारी सहायता देने की मांग की है.

छह करोड़ की लागत से बनी थी टंकी

कृष्ण विहार कालोनी में पानी की टंकी (Mathura Water Tank) का निर्माण 6 करोड़ की लागत से हुआ था. जल निगम की कार्यदायी संस्था एसएम कंस्ट्रक्शन ने 2018 में टंकी का निर्माण शुरू किया था और 2021 में ये बनकर तैयार हुई. 2023 में इसे नगर निगम को हैंड ओवर किया गया. शुरुआत से टंकी के निर्माण में गड़बड़ियों की अनदेखी की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार पानी टपकने की शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की बात कही जा रही है.

Also Read: मथुरा में पानी की टंकी गिरी, दो महिलाओं की मौत, 11 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें