UP News: लखनऊ में नमाज़ के बाद आसिफ़ी मस्जिद में सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन, मौलाना कल्बे जवाद ने की निंदा
लखनऊ में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शिया मुसलमानों ने सऊदी अरब के शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मुसलमानों का यह प्रदर्शन बड़ा इमामबड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में हुआ.
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शिया मुसलमानों ने सऊदी अरब के शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मुसलमानों का यह प्रदर्शन बड़ा इमामबड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में हुआ. इस प्रदर्शन में लोग सऊदी हुकूमत और आतंकवादी विरोधी तख्तियां लेकर पहुंचे. भारी संख्या में मौजूद लोगों ने सऊदी अरब की हुकूमत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया.
जन्नतुल बकी के निर्माण के लिए हुआ प्रदर्शन
दरअसल सऊदी अरब के पवित्र नगर मदीना में स्थित जन्नतुल बकी नामक कब्रिस्तान है. वहां पर पैगंबर-ए- इस्लाम की बेटी हजरत फातिमा जेहरा की कब्र को सऊदी शासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब में तोड़े गए मजारों का पुनरनिर्माण करने की मांग की है. इस मांग के लिए शिया मुसलमान सऊदी हुकूमत के खिलाफ हर साल प्रदर्शन करते रहते हैं. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने प्रदर्शन कर रहे शिया मुसलमानों को संबोधित किया. इस दौरान शिया हुकूमत मुर्दाबाद के नारे लगे.
मौलाना कल्बे जवाद ने सऊदी शासन की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि जन्नतुल बकी शिया अकीदे के लिहाज से सबसे अहम कब्रिस्तान है. जब तक सऊदी अरब जन्नतुल बकी कब्रिस्तान में स्थित पैगमबरे इस्लाम की सुपुत्री और उनके नातियों की कब्रों को फिर से निर्माण नहीं करवा देता. तब तक हम इसी तरह सऊदी शासन के खिलाफ हर साल प्रदर्शन करते रहेंगे.