Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या आज, ब्रह्म मुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा, सरयू, संगम में डुबकी

Mauni Amavasya 2024: माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है. आज के दिन स्नान और तिल के साथ दान का कई गुना अधिक फल मिलता है. यूपी सहित देश भर में इस दिन पवित्र नदियों के घाट पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड‍़ती है.

By Amit Yadav | February 9, 2024 9:55 AM

लखनऊ: यूपी में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2024) के मौके पर गंगा, सरयू, संगम सहित विभिन्न नदियों में श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में डुबकी लगाई. प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाने के लिए दो दिन पहले से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. प्रशासन ने माघ मेला में नौ घाट मौन डुबकी के लिए बनाए हैं. वाराणसी के घाटों पर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सूर्योदय के साथ स्नान, दान, पूजन के लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गए थे.

माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2024) कहा जाता है. इस मौके पर अयोध्या में भी सरयू के घाटों पर मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने सरयु में स्नान किया. मौन रहकर सरयू के स्नान का विशेष महत्व है. आज के दिन स्नान और तिल के साथ दान का कई गुना अधिक फल मिलता है. सरयू के स्न्नान से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है.

Also Read: UP Weather Report: फिर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, 12 फरवरी से बूंदाबादी-बारिश का पूर्वानुमान

Next Article

Exit mobile version