UP News: मैक्स हेल्थकेयर ने लखनऊ के सहारा अस्पताल का किया अधिग्रहण, जानें कितने में हुई डील

लखनऊ में स्थित 550 बेड वाले सहारा अस्पताल का मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने 940 करोड़ में खरीद लिया है. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) अभय सोई ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सौदा हमारी रणनीति के अनुरूप हुआ है.

By Sandeep kumar | December 9, 2023 5:53 AM

राजधानी लखनऊ में स्थित सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) ने 940 करोड़ में खरीद लिया है. सहारा अस्पताल वर्तमान में हर साल दो लाख मरीजों का इलाज करता हैं. न्यूरोसाइंसेज के लिए ये सबसे बेहतर अस्पताल माना जाता है. मैक्स हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर किया है. स्टारलिट के पास सहारा अस्पताल का मालिकाना हक है, जो अब मैक्स के पास आ जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने 550 बेड वाले सहारा अस्पताल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है. फाइलिंग के अनुसार, कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है.

Also Read: UP News : ज्वैलरी की दुकान को लुटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
27 एकड़ में है सहारा अस्पताल

बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में सहारा अस्पताल का परिसर फैला हुआ है. यह अस्पताल एनएबीएल और एनएबीएच मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है. इस बहुमंजिला अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं जैसी कई स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसी परिसर में 100 सीटों की क्षमता वाला एक नर्सिंग कॉलेज भी चलता है. गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का पिछले महीने ही निधन हो गया था.

Also Read: UP News : सस्ता हुआ कानपुर बोट क्लब, अब 50 रुपये में कीजिए सैर सपाटा , यह हो रहा नया
इस सफल सौदे के बाद हम लखनऊ में मौजूद- मैक्स एमडी

मैक्स हेल्थकेयर सहारा अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस और गुर्दे विज्ञान जैसे मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूत करने के अलावा कर्करोग विज्ञान और अंग प्रत्यारोपण सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी शुरू करेगा. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) अभय सोई ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सौदा हमारी रणनीति के अनुरूप हुआ है. इस सफल सौदे के बाद हम लखनऊ में मौजूदगी से उत्तर प्रदेश समेत आस-पास के राज्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे. अभय सोई ने आगे कहा कि सफल अधिग्रहण के बाद हमे अपने अच्छे रिकॉर्ड के दम पर अस्पताल के संचालन और वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार करने की उम्मीद करते हैं. हम अपने चिकित्सकों की महारत के दम पर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर देंगे. बता दें कि मैक्स हेल्थकेयर 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के साथ उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है. इनमें से आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली-एनसीआर में स्थित हैं और अन्य मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं. मैक्स नेटवर्क में उनके स्वामित्व और संचालन वाले अस्पताल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version