Mayawati: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर मायावती फिर हमलावर, जानें क्या कहा
Mayawati: बसपा की प्रमुख मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले पर एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने केंद्र सरकार, कांग्रेस, सपा पर हमला बोला और उन्हें आरक्षण् विरोधी बताया है.
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की है. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संसद में कानून लाकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. वो शनिवार को बसपा मुख्यालय लखनऊ में मीडिया से बातचीत कर रही थीं.
कांग्रेस व सपा अपनी स्थिति स्पष्ट करें
मायावती ने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस पार्टी हमेशा आरक्षण के विरोध में रही हैं. कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने संविधान और आरक्षण बचाने की बात कहकर वोट हासिल कर लिया. इसके चलते बसपा को नुकसान हुआ. अब ये दल चुपचाप बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में भी लागू हो एससी-एसटी आरक्षण
बसपा प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में भी आरक्षण लागू होना चाहिए. जिससे एससी-एसटी को वहां भी अपनी हिस्सेदारी मिल सके. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने सरकारी नौकरी में आरक्षण को खत्मकर दिया.