Lok Sabha Elections : मायावती तीसरी ताकत बनने की कोशिश में, बसपा इस बार नए फॉर्मूले पर कर रही काम

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा तीसरी ताकत बनने की कोशिश में है. बसपा न एनडीए में है और न ही विपक्ष इंडिया में शामिल हुई है. मायावती का पूरा फोकस इस पर है कि तीसरा ऐसा मोर्चा बनाया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2023 5:51 PM

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा तीसरी ताकत बनने की कोशिश में है. बसपा न एनडीए में है और न ही विपक्ष इंडिया में शामिल हुई है. मायावती का पूरा फोकस इस पर है कि तीसरा ऐसा मोर्चा बनाया जाए जो इतना मजबूत हो कि सरकार चाहे किसी की भी बने, उसे मजबूर कर दे. यानी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए मायावती ने अपने नए फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इसके लिए मायावती औवेसी की पार्टी आईएमआईएमआई व अन्य किनारे खड़े दलों को साथ ले सकती हैं. ऐसे कई मौके आए जब सियासी गठबंधन का बसपा को लाभ ही हुआ. हालांकि वर्ष 2007 में बसपा ने अकेले अपने दम पर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई पर इसके अलावा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में गठबंधन से बसपा की ताकत बढ़ी. अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के प्रदेश में बीजेपी की सरकार गिर गई थी. ऐसे में 1993 में विधानसभा चुनाव हुए. बीजेपी को रोकने के लिए बसपा संस्थापक कांशीराम और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने हाथ मिला लिया था.

Next Article

Exit mobile version