UP News: मायावती ने कांग्रेस के स्टैंड को सियासी स्वार्थ बताया, जानिये क्या कहा रायपुर अधिवेशन को लेकर

मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों पर सपा के साथ मिलकर अनुसूचित जातियों और जनजातियों को आरक्षण के लाभ से दूर रखने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस व भाजपा ने सपा को आगे कर दिया ताकि प्रोन्नति में आरक्षण के बिल को संसद में पारित होने से रोका जा सके.

By अनुज शर्मा | March 1, 2023 7:27 PM

लखनऊ. जातीय जनगणना और निजी क्षेत्र में आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने कांग्रेस के स्टैंड को सियासी स्वार्थ बताया है.कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन को लेकर मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि कांग्रेस ने जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण को लेकर जो बात कही है वह छलावा है. भाजपा भी उसी की तरह छलावा पार्टी है.मायावती का कहना है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रायपुर अधिवेशन में जातीय जनगणना व प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बातें दलितों के को छलने वाली हैं.

बीजेपी का भी रवैया कांग्रेस की तरह छलावा वाला

कांग्रेस की राजनीति घोर चुनावी स्वार्थ की राजनीति नहीं तो और क्या है. सत्ता में होने पर कांग्रेस ठीक इसका उलटा ही करती है. बीजेपी का भी रवैया ऐसा ही छलावापूर्ण. उन्होंने प्रोन्नति में आरक्षण के चर्चित व महत्त्वपूर्ण मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस व भाजपा ने प्रोन्नति में आरक्षण के बिल को संसद में सपा को आगे करके पारित नहीं होने देने दिया.

हाल ही में लागू ईडब्लूएस कोटा को सरकार बड़ी तेजी से भर रही

मायावती का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा के जातिवादी षडयंत्र को कोई भी नहीं भुला सकता है. एससीएसटी वर्ग को आजतक इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है. उनके लिये आरक्षित सीटें सालों से खाली हैं. बीएसपी विरोधी इन दलों के षडयंत्र का परिणाम है कि सरकारी नौकरी व शिक्षा में एससी-एसटी का आरक्षण लगभग निष्क्रिय -निष्प्रभावी हो गया है. वहीं ईडब्लूएस का कोटा जो हाल ही में लागू हुआ है सरकार बड़ी तेजी से भर रही है.

Next Article

Exit mobile version