गाजियाबाद: MCD का कूड़ा फेंकने वाले ट्रक हुए जब्त, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- दोबारा की तो होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली नगर निगम का कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया है. इस पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि हमने ट्रकों को जब्त कर लिया है.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में दिल्ली का कूड़ा डाला जा रहा था. गाजियाबाद की मेयर ने MCD दिल्ली के 9 ट्रक पकड़ी थीं, जिनमें कूड़ा भरकर लाया गया था. वहीं, इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में कूड़ा डंप कर रहे दिल्ली नगर निगम के ट्रकों को जब्त किया गया है. अगर आगे भी ऐसा ही हुआ तो हम दिल्ली सरकार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे. किसी को भी कूड़ा फैलाने का अधिकार नहीं है.
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak, says "We have seized trucks of the Municipal Corporation of Delhi dumping garbage in Ghazaiabad. If in future this continues, we will take strict action against the Delhi government. No one has the right to litter garbage in the… pic.twitter.com/FAWGn1bChB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 1, 2023
गौरतलब है कि गाजियाबाद के मोरटा में पूर्वी दिल्ली का सैकड़ों टन कूड़ा डंप करने के आरोप में महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को नौ ट्रक पकड़े थे. तीन ट्रकों को नंदग्राम थाने और छह को पाइपलाइन पुलिस चौकी के पास से पकड़ा गया. इस मामले में मोरटा में गार्बेज फैक्टरी का संचालन करने वाली जीरॉन कंपनी के खिलाफ नंदग्राम थाने में तहरीर भी दी गई है.
महापौर ने मीडिया को बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप किया जा रहा है उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली का कूड़ा यहां नहीं गिरने दिया जाएगा. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. शनिवार को इस बारे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से पूछा गया तो उन्होंने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस घटना की यदि पुनरावृति होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.