मेरठ : हॉटस्पॉट सील करने गयी पुलिस पर पथराव, मजिस्ट्रेट और दारोगा घायल, चार लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के अत्यंत संवेदनशील थाना क्षेत्र देहली गेट के जली कोठी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद इलाके को सील करने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दारोगा घायल हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक, कई थानों के बल ने पहुंच कर भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. वहीं, मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस और मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट आज सुबह दिल्ली गेट इलाके में सील करने पहुंचे. यहां के एक मस्जिद में महाराष्ट्र के कुछ लोग ठहरे थे. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने सीलिंग प्रक्रिया का विरोध किया और हाथापाई की.

By Kaushal Kishor | April 11, 2020 6:02 PM
an image

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के अत्यंत संवेदनशील थाना क्षेत्र देहली गेट के जली कोठी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद इलाके को सील करने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दारोगा घायल हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक, कई थानों के बल ने पहुंच कर भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. वहीं, मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस और मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट आज सुबह दिल्ली गेट इलाके में सील करने पहुंचे. यहां के एक मस्जिद में महाराष्ट्र के कुछ लोग ठहरे थे. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने सीलिंग प्रक्रिया का विरोध किया और हाथापाई की.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि कुछ उपद्रवियों ने इलाका सील करने गयी पुलिस पर हमला कर दिया. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाक रासुका के तहत कार्रवाई होगी. इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला के अनुसार महाराष्ट्र से जमात कार्यक्रम में शामिल हुए तीन प्रतिनिधि 24 फरवरी को मेरठ में आये थे. वे दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में जली कोठी के पास दरी वाली मस्जिद में रुके हुए थे. शुक्रवार को इन तीनों के नमूने की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

शनिवार सुबह दिल्ली गेट थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह बल लेकर जली कोठी स्थित एक गली को सील करने के लिए गये थे. इस दौरान वहां पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पुलिस जैसे ही लकड़ी की बल्लियां और अवरोधक लेकर पहुंची, तो वहां रहनेवाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में सिटी मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी को चोट पहुंची. पथराव में दारोगा मुकेश कुमार घायल हो गये.

पुलिस पर हमले की सूचना वायरलेस पर मिलते ही अन्य थानों का फोर्स जली कोठी के लिए निकल पड़ा. पुलिस बल ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है कि पुलिस पथराव करनेवाले उपद्रवियों की धर-पकड़ कर रही है. फिलहाल पुलिस इलाके को सील करने में लगी हुई है. एसपी सिटी के अनुसार फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग करने का काम शुरू कर दिया है.

Exit mobile version