29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: BJP घोषणा पत्र समिति के सदस्य आज से जुटाएंगे आमजन के सुझाव, इन वर्गों से करेंगे ‘संवाद’

जनता के सुझाव जानने के लिए प्रदेश के तीस हजार स्थानों पर आकांक्षा पेटियां लगाई गई हैं. ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पार्टी लोगों के सुझाव एकत्र कर रही है.

Lucknow News: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी भाजपा की घोषणा पत्र समिति के सदस्य अब लोगों से सुझाव मांगने निकलेंगे. इसके तहत वे 7 जनवरी तक समाज के सभी वर्ग के लोगों से मिलकर उनके मुताबिक, घोषणा पत्र तैयार करने की रणनीति बनाएंगे.

इस संबंध में बीते 15 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘यूपी नंबर वन’ अभियान की शुरुआत की थी. उस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे कि इस अभियान के तहत आमजन से सुझाव मांगकर शासन व्यवस्था में उसे लागू करने के लिए योजना बनवाएं. अब इसी काम को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. जनता के सुझाव जानने के लिए प्रदेश के तीस हजार स्थानों पर आकांक्षा पेटियां लगाई गई हैं. ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पार्टी लोगों के सुझाव एकत्र कर रही है.

इस संबंध में भाजपा की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रदेश संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित घोषणा पत्र समिति के सदस्य सोमवार से प्रदेश के विभिन्न जगहों पर जाकर उनकी जरूरतों की सूची बनाएंगे. इसके तहत सामाजिक, व्यावसायिक, औद्योगिक, श्रमिक, साहित्यकार एवं शिक्षक आदि वर्ग के लोगों से संवाद किया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: CM योगी ने ‘यूपी नंबर 1’ अभियान को दिखाई हरी झंडी, जानें चुनाव से पहले क्या है BJP का प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें