Uttar Pradesh Weather Forecast: यूपी में लुढ़का पारा, धूप के बीच चलेंगी तेज हवाएं, जानें कहां पड़ेंगे ओले

Uttar Pradesh Weather Forecast: यूपी में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाले तीन और चार अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बदली का सिलसिला जारी रह सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2023 8:42 AM

Uttar Pradesh Weather Forecast: यूपी में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाले तीन और चार अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बदली का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने तीन अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 4 अप्रैल को पूर्वांचल और पश्चिमांचल में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया है. आज मौसम साफ रहने के आसार हैं.

राजधानी लखनऊ में रहेगा मौसम साफ 

रविवार सुबह की शुरुआत नम मौसम के साथ हुई. लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इसके साथ ही हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज 2 अप्रैल से मौसम साफ होने के चलते लखनऊ का तापमान एक बार फिर से बढ़ेगा. अगले दो दिनों तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान जताया है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है.

प्रदेश में शनिवार को हुई थी बारिश

यूपी में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों में हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हुई. पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का यह दौर थमने जा रहा है. अगले दो दिनों तक मौसम को लेकर भी मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है. कई जगहों पर ओले भी गिरे. हालांकि, इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

30 मार्च से रुक-रुक कर हो रही बारिश

आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में पिछले 30 मार्च से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार को लखनऊ में जमकर बारिश हुई. वहीं, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में हल्‍की बूंदाबांदी के बाद दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला. यही वजह रही कि बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे. लखनऊ में बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: यूपी निकाय चुनावः मायावती ने लखनऊ में बुलाई अहम बैठक, कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्षों के साथ करेंगी मंथन

Next Article

Exit mobile version