Loading election data...

अब लोगों के मोबाइल पर गूंजेगा संदेश- बधाई हो, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी

‘बधाई हो…, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी‘ अब इस तरह के संदेश बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेश भर के ग्रामीणों के मोबाइल पर गूंजेंगे. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अब ग्रामीणों को उनके मोबाइल पर यह जानकारी देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 7:54 PM
an image

UP News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने काम से छवि बदलें. हर अफसर योजना वाले जिलों में रात्रि विश्राम करें. इसकी सूची जल्द तैयार की जाएगी.

जल शक्ति मंत्री ने दिये निर्देश

‘बधाई हो…, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी‘ अब इस तरह के संदेश बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेश भर के ग्रामीणों के मोबाइल पर गूंजेंगे. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अब ग्रामीणों को उनके मोबाइल पर यह जानकारी देगा. इसके निर्देश जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों को दिये हैं.

Also Read: UP News: हर घर नल योजना ने बदली बुंदेलखंड और विंध्य की तस्वीर: स्वतंत्र देव सिंह
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें- स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले आर्सेनिक और संचारी रोगों से प्रभावित गांव को प्राथमिकता के आधार पर लेकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही अफसर योजना वाले जनपदों में रात्रि विश्राम करें. इसकी लिस्ट जल्द तैयार करने के उन्होंने निर्देश दिये.

Also Read: UP News: योगी के हर मंत्री के पास होगा जिले का प्रभार, नोडल अफसर होंगे तैनात, BJP का मिशन 2024 पर फोकस
हमें अथक परिश्रम से विभाग की छवि को बदलना है- स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जल निगम सभागार में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमें अथक परिश्रम से विभाग की छवि को बदलना है. अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं. मेरे दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले हैं.

परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है- स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों ओर कर्मचारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमको हर घर नल योजना के जरिये गरीबों के घर तक स्वच्छ पेजयल पहुंचाने का सौभाग्य दिया है. हमें इस अवसर से चूकना नहीं चाहिये. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त परिश्रम करने को तैयार हूं.

समस्या का करूंगा समाधान- स्वतंत्र देव सिंह

विभागीय बैठक में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि योजनाओं की रफ्तार और गुणवत्ता में अगर किसी तरह का रोड़ा आ रहा है तो अफसर मुझे बताएं. मैं तत्काल उसका समाधान करूंगा.

Exit mobile version