Loading election data...

Lucknow News: लखनऊवासियों को मिली 60 बसों की सौगात, आसान हो गई कई रूट पर जाने की राह

देशभर में कुल 700 से अधिक बसों का संचालन किया गया है. इस बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अन्य बसों की तरह सामान्य किराया देना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 4:59 PM
an image

Lucknow News: लखनऊवासियों को रविवार को 60 इलेक्ट्रिक बसों की सौगातों से नवाजा गया. बसों को हरी झंडी दिखाने का जिम्मा प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी. राजधानी के पालीटेक्निक चौराहे से सभी 60 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर उनके साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया,मंडलायुक्त रंजन कुमार मौजूद रहे. नगर विकास मंत्री के कहा कि आने वाले समय में कुल 140 इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन. प्रदूषण मुक्त अभियान में इस बसों का रहेगा विशेष योगदान. देशभर में कुल 700 से अधिक बसों का संचालन किया गया है. इस बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अन्य बसों की तरह सामान्य किराया देना होगा.

Also Read: आज से लखनऊ को मिलेगा एक और रूट पर इलेक्ट्रिक बस का साथ, दुबग्गा से गोसाईंगंज तक सस्ते में करेंगे एसी में सफर

Exit mobile version