लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से जारी है. हर रोज राम मंदिर को लेकर नया-नया अपडेट सामने आ रहा है. वहीं मंदिर निर्माण के साथ-साथ पूरे शहर को सजाया जा रहा है. शहर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है. इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट कर हवाई अड्डे का निर्णाम कार्य को लेकर जानकारी दी है.
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है प्रभु श्री राम के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से राम जन्मभूमि, अयोध्या पर एक नवीन हवाईअड्डा आकार ले रहा है. रु 350 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस हवाईअड्डे का निर्माण कार्य सितम्बर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा.
प्रभु श्री राम के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दृढ़ संकल्प से राम जन्मभूमि, अयोध्या पर एक नवीन हवाईअड्डा आकार ले रहा है। रु 350 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस हवाईअड्डे का निर्माण कार्य सितम्बर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा।
6250 वर्ग मीटर में फैले हवाईअड्डे के… pic.twitter.com/fB1GEiHNOd
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 28, 2023
गौरतलब है कि राम मंदिर ट्रस्ट की निगरानी में राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट अगले साल मकर संक्रांति के आसपास राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक करेगा. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी 2024 को तारीख तय की गई है. इस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. यहीं वो दिन होगा जब भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी पूरी विस्तृत योजना तैयार की गई है. इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वास्तु पूजा से लेकर विभिन्न अनुष्ठान और पूजन भी किए जाएंगे. ये कार्यक्रम करीब सात दिनों तक चलेगा.
आपको बताते चलें कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. श्रीराम एयरपोर्ट पर खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के समय भी विमानों के उतरने की सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट की निर्माण पर कुल 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे.