Loading election data...

प्रियंका गांधी का आरोप- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रही है सरकार, अब मंत्रालय करेगा जांच

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 11:40 AM

Lucknow News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन टैपिंग और ईडी-आईटी छापे की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, वे मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं, हालांकि, इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने’ के आरोपों का संज्ञान लिया है.

हैकिंग मामले में मंत्रालय ने लिया संज्ञान

यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने फोन टैपिंग और ईडी-आईटी छापे की घटनाओं को लेकर कहा कि, वे मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं, फोन टैपिंग की तो बात ही छोड़ दीजिए. क्या उनके पास और कोई काम नहीं है? हालांकि, एएनआई के मुताबिक इस पूरे मामले में मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘सरकार द्वारा उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने’ के आरोपों का संज्ञान लिया है.

अखिलेश यादव ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में फोन टैपिंग का मामला काफी चर्चा में है. प्रियंका गांधी से पहले सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है. सभी फोन कॉल्स को सुना जा रहा है. सपा कार्यालय के सारे फोन सुने जा रहे हैं. सीएम खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग खुद सुन रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version